LATEST : नंगलभूर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले दो युवकों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की,50 ग्राम हैरोईन बरामद

PATHANKOT (RAJINDER RAJAN) जिला पुलिस प्रमुख दीपक हिलोरी की ओर से नशे का कारोबार करने वालों को पकडऩे हेतु चलाई गई मुहिम तहत आज थाना नंगलभूर की पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले दो युवकों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। इसकी बाबत जानकारी देते हुए डी.एस.पी सिटी राजेन्द्र मन्हास ने बताया कि थाना नंगलभूर प्रभारी दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि राम लुभाया उर्फ लब्बा पुत्र जोगिन्द्र पाल निवासी छन्नी बेली थाना डमटाल जिला कांगड़ा (हि.प्र)जोकि नशीला पदार्थ बेचने का कारोबार करता है तथा शहजाद कुमार व गुरधीर सिंह निवासी तलवाड़ा जिला होशियारपुर उससे नशीला पदार्थ लेकर अपनी इनकोवा कार नं:पी.बी.03 यू.0008 पर सवार होकर छन्नी बेली से मुकेरियां साइड की तरफ जा रहे है,यदि उसे पकड़ा जाएं तो उससे पुलिस को नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है।

जिसके चलते थाना प्रभारी दीपक कुमार ने एस.आई गुरमेल सिंह व पुलिस पार्टी सहित कंदरोड़ी मोड़ नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी कि तभी पुलिस को छन्नी बेली की तरफ से इनकोवा कार आती हुई दिखाई दी। जिसको रोककर उसमें सवार शहजाद कुमार उर्फ लाडी पुत्र रामा कुमार व गुरधीर सिंह पुत्र रघुवंत सिंह जो निवासी तलवाड़ा जिला होशियापुर की तलाशी ली गई तो पुलिस को उनसे 50 ग्राम हैरोईन (चिट्टा)बरामद हुआ,जिन्हें पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया तथा इनकोवा गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उक्त नशीला पदार्थ राम लुभाया उर्फ लब्बा से खरीद करके लाएं है। जिसके चलते थाना नंगलभूर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना नंगलभूर में मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से राम लुभाया उर्फ लब्बा पुत्र जोगिन्द्र पाल को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply