LATEST : शिवसेना हिंद राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन रवि शर्मा की ओर से रेफरेंडम के खिलाफ रोष मार्च निकाला गया

PATHANKOT (RAJINDER RAJAN)

आज रेफरेंडम 2020 के खिलाफ शिवसेना हिंद का तह सुधा प्रोग्राम जोकि नए साल में आगाज किया गया है उसमें शिवसेना हिंद राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन रवि शर्मा की ओर से रेफरेंडम के खिलाफ भगवा रोष मार्च निकाला गया जिसकी अगुवाई करते हुए रवि शर्मा ने बताया कि शिवसेना हिंद आतंकवाद के खिलाफ 1 लंबी लड़ाई लड़ती आ रही है इसी कड़ी के तहत कुछ कट्टरपंथी निजी स्वार्थ के चलते पंजाब में रेफरेंडम 2020 का ड्रामा करना चाहते हैं शिवसेना हिंद उसी का विरोध करते हुए आज यह कार्यक्रम पठानकोट में कर रही है जिसके चलते रोष मार्च पार्टी कार्यालय बिहाइंड अप प्लस होटल डलहौजी रोड से शुरू होकर बाजार से होते हुए लाइट वाले चौक पर समाप्त हुआ जहां पर रेफरेंडम के आकाओं का मुर्दाबाद कर उनका पुतला जलाया गया

मौके पर रेफरेंडम 20 20 के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई जिसका नेतृत्व करते हुए रवि शर्मा ने प्रेस को बताया कि रेफरेंडम 20 20 नामक नाग के फन को कुचलने के लिए शिवसेना हिंद वचन पद है वह इस कार्यक्रम के बाद 5 तारीख को मोगा में धर्म संसद करवाई जा रही है जिसमें पठानकोट एवं गुरदासपुर से एक बड़ा काफिला रवि शर्मा के नेतृत्व में जाएगा एवं वहां पर रिफंड का विरोध होगा आगे अपील करते हुए रवि शर्मा एवं मंगा ने संयुक्त रूप में कहा कि रिफंड का उद्देश्य पंजाब को 1984 के काले दौर की तरफ लेकर जाना है जो किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि 1984 के उस दौर में पंजाब ने बहुत ही संताप उठाया है कोई भी बुद्धिजीवी उसको दोबारा उठाने की बात नहीं करता यह कुछ कट्टरपंथी है जो अपने स्वार्थ के लिए पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं इसलिए जब तक रेफरेंडम  Twenty20 की आवाज समाप्त नहीं होती शिवसेना हिंद अलग-अलग तरीकों से रेफरेंडम 2020 का विरोध करती रहेगी अंत में लाइट तो वाले  चौक में रेफरेंडम 20 20k आकाओं का पुतला जलाकर कार्यक्रम समाप्त किया गया इस मौके पर अरविंद राजीव जितेंद्र प्रेम विक्की संजू बनारसी उमेश बृजलाल सनी मुकेश कल्लू विनोद राजकुमार छोटू सुरेंद्र शर्मा अशोक मेहरा बंसीलाल जितेंद्र राकेश लाल लीलाराम हीरालाल आदि शामिल थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply