DOABA TIMES : मिन्नी सचिवालय मलिकपुर के समक्ष राज्य सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन

PATHANKOT (RAJAN VERMA SPL. CORRESPONDENT) पेंडू चौंकीदार यूनियन पंजाब की ओर से जिलाध्यक्ष बोधराज की अध्यक्षता में आज अपनी मांगों को लेकर जिला मिन्नी सचिवालय मलिकपुर के समक्ष राज्य सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया गया तथा रोष प्रदर्शन के पश्चात अपनी मांगों संबंधी सहायक कमिश्रर जरनल पृथी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बोध राज ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विस चुनावों के दौरान पेंडू चौंकीदारों से बड़े-बड़े वायदे किए गए थे, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक उनमें से एक भी वायदे को पूरा नही किया गया,बल्कि उलटा पेंडू चौंकीदारों को 40 रुपए दिहाड़ी देकर उनका शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पेंडू चौंकीदारों द्वारा अपने-अपने गांवों में स्थित कई सरकारी विभागों का काम किया जाता है तथा चुनावों के दौरान भी उनकी ओर से ड्यूटी निभाई जाती है। इतना ही नही रात्रि के दौरान कई-कई माह तक ठीकरी पहरा भी देते है, लेकिन हमें हिमाचल व हरियाणा सरकारों जैसा पे स्केल नही दिया जाता। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह पेंडू चौंकीदारों के कार्यों को देखते हुए उन्हें हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा की सरकारों की तर्ज पर उन्हें उच्च पे स्केल मुहैया करवाएं और मिन्नी सचिवालय मलिकपुर में साइकिल स्टैंड की पर्ची माफ की जाएं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का जल्द समाधान नही किया गया तो वह उग्र रूप धारण करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस अवसर पर रूप रानी, अशोक कुमार, सुदर्शन कुमार, हंस राज, गुरबचन दास, सुदेश कुमारी, देसराज, जतिन्द्र कुमार, रघुवीर दास, दविन्द्र सिंह, राहुल, विनोद कुमार, प्रकाश चंद, राजकुमार, मंगल दास, सतपाल, चरणजीत, नरेश, कमल किशोर, प्रवीण कुमार, हेम राज, स्वर्ण दास, मस्त राम, संतोख राज, अजीत राम आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply