DOABA TIMES LATEST : जो होटल और ढाबे जबरन पैक पानी देते है सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही करें-अश्वनी शर्मा छोटा

HOSHIARPUR (ADESH) प्रमुख समाज सेवक अश्वनी शर्मा छोटा ने एक प्रेस व्यान में कहा कि  जो होटल और ढाबे जबरन पैक पानी देते है सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि होटल या ढाबे पर  खाने के साथ जबरन कंपनी का पैक पानी दिया जाता है जो कि गैर कानूनी है। नियम अनुसार ग्राहक को उसकी इच्छा मुताबिक पानी देना होता है यदि ग्राहक खुला पानी मांगता है तो उसे आर.ओ. पानी देना होता है। लेकिन अधिकतम होटल और ढाबा मालिक साफ जवाब देता है कि उनके यहाँ आर.ओ. सिस्टम नही है। जिस पर ग्राहक को उसकी इच्छा न होने पर भी महंगा पैक पानी लेना पड़ता है। शर्मा ने कहा कि बहुत से होटलो में पानी प्रिंट रेट से भी महंगा दिया जाता है जिसे ग्राहक को लूटा जाता है। होशियार पुर के जिलाधीश और फ़ूड सप्लाई अधिकारी इस और और गंभीरता से ध्यान दें। तांकि लोगो के स्वस्थ के साथ कोई खिलवाड़ न करे और ना ही जनता को लूटा जा सके।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply