DOABA TIMES BREAKING : सेशन कोर्ट के आदेशों अनुसार धक्केशाही से बंद की गई फैक्टरी को खोला गया 

– सोहन स्वीट्स कारखाना जिला अडिशनल सैशन जज कुलदीप सिंह चीमा के आदेश पर खोला गया 

-एसडीएम दसूहा अदालत के दिशानिर्देशों अनुसार ईओ गढ़दीवाला द्वारा लोहड़ी वाले दिन

13 जनवरी को कारखाने को सील कर दिया गया था

Advertisements

-गढ़दीवाला 2/3/2020 🙁 YOGESH GUPTA SPL .REPORTER )  आज शहर के प्रसिद्ध दुकान सोहन स्वीट के सरहाला रोड पर स्थित सोहन स्वीट्स कारखाना जिला अडिशनल सैशन जज कुलदीप सिंह चीमा के आदेश पर खोला गया । इससे पहले मोहहला वासियों द्वारा दक्केशाही से अपील कर एसडीएम दसूहा अदालत के दिशानिर्देशों अनुसार ईओ गढ़दीवाला द्वारा लोहड़ी वाले दिन 13 जनवरी को कारखाने को सील कर दिया गया था । इस सबंधी दुकान मालिक ललित शर्मा बंटी ने न्याय के जिला सैशन कोर्ट में केस दायर किया । इस सबंधी दुकान के मालिक ललित कुमार के वकील ने अपनी दलीलें जज के समक्ष पेश की ।

Advertisements

 

इस सबंधी जिला सैशन जज कुलदीप सिंह चीमा ने केस को 12 फरवरी को दुकानदार के पक्ष में सुनाया और कारखाने को खोलने के निर्देश दिए। इस उपरांत दुकान मालिक ने कुछ दुकानदारों को साथ लेकर आर्डर की का एस डी एम दसूहा को देने गए परंतु फिर भी एस डी एम दसूहा ने यह आर्डर लेने से इंकार कर दिया। दुकान मालिक ने फिर कोर्ट में जाकर कंमप्लेट डाली । जैसे ही इस सबंधी एस डी एम दसूहा को पता चला तो उन्होंने उससे पहले ही उन्होंने आज नायब तहसील निर्मल सिंह व ईओ गढ़दीवाला सिमरनजीत सिंह ढींडसा को कारखाना खोलने के आदेश दिए ।

Advertisements

आज दोपहर के समय नायब तहसील निर्मल व ईओ गढ़दीवाला सिमरनजीत सिंह तथा नगर कौंसिल अधिकारियों व शहर के दुकानदारों के सामने यह कारखाना खोला गया  ।जिससे दुकान मालिक ललित कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सही इंसाफ़ मिला है । आज इस मौके पर नायाब तहसीलदार निर्मल सिंह , ईओ सिमरन ढींडसा , क्लर्क लखवीर सिंह , रुपिंगर सिंह , ललित शर्मा बंटी , पार्षद शिव दयाल , विवेक गुप्ता ,पार्षद राजू गुप्ता , दलित नेता शुभम सहोता , विपन शर्मा , योगेश अग्रवाल , मोहित गुप्ता , गोपाल ऐरी , आदेश गुप्ता , श्यामलाल , गोविंद व नगर कॉन्सिल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
यहां उल्लेखनीय है कि शहर के कुछ निवासियों ने दसूहा माननीय एस डी एम दसूहा ज्योति बाला मट्टू की अदालत में कारखाने को बंद करने सबंधी केस किया था। जिसमें एस डी एम दसूहा माननीय अदालत ने सरहाला रोड पर स्थित सोहन स्वीट्स कारखाना सील करने के निर्देश ईओ गढ़दीवाला सिमरनजीत सिंह ने नगर कौंसिल अधिकारीयों की मदद से कारखाने को 14 जनवरी को सील कर दिया था। जिसके चलते दुकान मालिक ललित कुमार ने शहर के दुकानदारों सहित धक्केशाही का आरोप लगाया था। जिस सबंधी शहर में भारी संख्या में दुकानदारों ने धरना भी दिया था। इस मौके शहर के दुकानदारों ने कारखाने को नयाजय बंद करने पर प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply