CANADIAN DOABA TIMES GURDASPUR: गुरदासपुर से दो अन्य संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे 

गुरदासपुर से दो अन्य संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे 

15 संदिग्धों की रिपोर्ट आई थी नैगेटिव- सिवल सर्जन

ओट सैंटरों में मरीजों को पास के जरिए मिलेगी दवाई

गुरदासपुर 26 March ( BUREAU ASHWANI) :- गुरुवार को गुरदासपुर से दो अन्य कोरोना वायरस संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जांच के लिए भेजे गए सैंपल में एक सैंपल कोविड़-19 से पाजिटिव पाए जाने वाले जिला शहीद भगत सिंह नगर के शहर बंगा से संबंधित है जिसकी मौत हो गई थी। उक्त व्यक्ति मरने वाले के संपंर्क में आया था।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए डा मनिंदर सिंह बब्बर ने बताया कि भेजे गए दो सैंपलों में एक सैंपल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपंर्क में आया था। जबकि एक सैंपल रशिया से लौटे व्यक्ति का भेजा गया है। उन्होने बताया कि रशिया से लौटे गए व्यक्ति के थोड़ा बुखार था। उक्त दोनो को आईसोलेशन वार्ड में दाखिल​ किया गया है।

वहीं इस संबंधी ​गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद बैंस ने बताया कि गुरदासपुर से भेजे गए 15 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी । डॅा बैंस ने बताया कि ओट के मरीजों संबंधी आदेश जारी ​हो गए है। जिनके पास बन कर उन्हे दवाई दी जाएगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply