latest : राशन बांटने की तस्वीरों को सोशल मीडिया और अखबारों में न डाला जाए–मकखन सिंह ताहरपुरी

राशन बांटने की तस्वीरों को सोशल मीडिया और अखबारों में न डाला जाए–मकखन सिंह ताहरपुरी
–लोगों को बचाना है तो सोशल डिस्टैंस बनाना बहुत जरुरी
नवांशहर, 30मार्च (जोशी)
शिरोमणी अकाली दल अमृतसर के जिला प्रधान मकखन सिंह ताहरपुरी ने सभी समाज सेवीं संस्थायों और भाईयों को प्रार्थना की है कि कृप्या करके राशन बांटने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर और अखबारों में न डाला जाए। इस से न सिर्फ मदद लेने वाले के सम्मान को ठेस पहुंचती है, बलिक कर्फ़्यू का उल्लंघन भी साबित करती हैं। जिस से आने वाले समय में कानूनी तौर पर सोशल कार्यों पर पाबंदी लगनी तय है। जिस के साथ मजबूर और जरूरतमंदों की मुश्किलें ओर बढ़ सकती हैं। अनजाने में किसी का भला करने की बजाय नुक्सान न करें। इस के साथ ही कोरोना वायरस में तो केंद्र व पंजाब सरकार ने लोगों को सोशल डिसटैंस बनाने के लिए अपील की है। जिस से कोरोना के संक्रमण को बढऩे से रोका जा सकते। लेकिन जब लंगर की सेवा देने जाते हैं तो लोगों की भीड़ जमा होने से संक्रमण के फैलने का खतरा ओर अधिक बढ़ेगा। जिस से न सिर्फ राशन लेने वालों बल्कि देने वालों दोनों के लिए जानलेवा साबित होगा। जबकि ये जिम्मेदारी सरकार की बनती है।

 

वे बीपीएल परिवोरं के राशन कार्ड पर मिलने वाली राशन सामग्री समय पर उन के घरों तक मुहैया करवाए। जिस से उन की सेहत व सुरक्षा दोनों को बताया जा सकेगा। इस के साथ ही पुलिस को घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को लाठीचार्ज जैसी सखती करनी पड़ेगी। जबकि देखने में आता है शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों को राशन की जरुरत है अब तक उन्हें तो राशन मिल भी नहीं पाया है। इस लिए सरकार को सुयोजित ढंग से कोरोना के मरीजों की सेहत व्यवस्था और बाकी जनता को सुरक्षित रखने के लिए इस ओर ठोस कदम उठाने चाहिए। हम परमात्मा से आप सब की नेकी चाहते हैं। सरकार को चाहिए कि वे  राशन भी सिर्फ उन्हें ही दिया जाए तो भूखे व जरुरतमंद है। थोड़ी सी भीन ढील होने पर लोग सडक़ों पर आना शुरु हो जाते हैं। ये न सिर्फ उन के लिए बल्कि बाकियों के लिए भी घातक साबित होगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply