राहों के शैलर में जरुरतमंदों के लिए बन रहे खाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी अलका मीना

राहों के शैलर में जरुरतमंदों के लिए बन रहे खाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी अलका मीना
राहों, 31 मार्च (जोशी)
कोरोना वायरस के तहत जिले भर में लगे कफर्यू के दौरान जिला शहीद भगत सिंह नगर के एसएसपी अलका मीना व थाना प्रभारी सुभाष बाथ व डिप्टी डीईओ छोटूराम अपनी टीम सहित राहों के शैलर में गरीबों के लिए बन रहे खाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर कौंसिल के प्रधान हेमत रणदेव ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को डोर टू डोर खाना देने की पहल पिछले कई दिनों से चलाई जा रही है। ताकि राहों शहर में प्रत्येक व्यक्ति  भूखा ना सोए इस के लिए सभी के तरह की सावधानियों के तहत खाना तैयार कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सेवा में शहर के नौजवानों की तरफ से बढ़-चढक़र अपना योगदान दे रहे हैं

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा सिंह सभा में भी लंगर को तैयार करवाया जा रहा है। जिस से शहर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों व राहों के कोने कोने के जरुरतमंदों तक लंगर पहुंचाया जा रहा है। एसएसपी अलका मीना ने कहा कि भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा उपकार का कार्य है। उन्होंने कहा कि जो नौजवान इस कार्य में सेवा कर रहे हैं वें बड़े ही भाग्यशाली हैं। जो गरीब व जरूरतमंदों की प्रत्येक जरूरत को इस महामारी के समय में दिन-रात सेवा कर पूरा कर रहे हैं। उन्होंने नौजवानों की सराहणा करते हुए कहा कि उन्हें जो भी प्रशासन से जरूरत है वह प्रशासन के साथ संपर्क कर सकते हैं। ताकि जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार से सहायता हो सके। इस अवसर पर गौरव गाबा, मनीष, अरोड़ा सुखप्रीत, गगन भारद्वाज, गिन्नी शर्मा। हीरा दुग्गल आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply