छह वर्षीय बच्चे सहित एक परिवार के चार लोगों पर करोना का कहर बरपा

गुरदासपुर, 25 जून ( अश्वनी ) : गुरुवार को जिला गुरदासपुर में कुल आठ अन्य मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए है। सभी मरीज बाहरी राज्यों से गुरदासपुर जिले में आए थे । उक्त मरीजों के बाद गुरदासपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है तथा कुल मरीजों की संख्या 208 दर्ज की गई है। हालाकि जिले के तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को पाॅजिटिव पाए गए मरीजों में कालेज रोड़ गुरदासपुर का निवासी जिसकी उर्म 55 साल की है पाॅजिटिव पाया गया। उक्त मरीज दिल्ली से आया था तथा गुरदासपुर से दिल्ली के लिए जाने वाली बस में सफर कर गुरदासपुर पहुंचा था।

वहीं डेरा बाबा नानक के गांव हरुवाल से एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए है। जिनमें एक 6 साल का बच्चा भी है। उक्त परिवार अपने रिश्तेदारों के घर भी गया था। जिस संबंधी प्रशासन की ओर से छानबीन की जा रही है। डेरा बाबा नानक का ही एक पुलिस कर्मचारी जिसकी उर्म 35 साल की है संक्रमित पाया गया है।

Advertisements

गांव अवांखा की मरला कालौनी का एक 30 साल का युवक जोकि हरियाणा से गुरदासपुर पहुंचा था भा संक्रमित पाया गया है । वहीं एक अन्य क्रेन आप्रेटर जोकि पूणे से गुरदासपुर आया था संक्रमित पाया गया है।

Advertisements

इसकी पुष्टी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशन चंद ने पुष्टी करते हुए कहा कि स्वस्थ्य विभाग की ओर से सभी के संपर्क में आने वालों की लिस्ट बनाई जाएगी और नियमों के अनुसार कारवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply