विदेश से आए 9 और दूसरे राज्यों से आए तीन व्यक्तियों समेत 12 कोरोना पॉजिटिव

जिलेे में आज 5 मरीज आइसोलेशन से घरेलू एकांतवास में भेजे

जिले में 19 एक्टिव केस हुए,9643 में से 9010 सैंपल नेगेटिव पाए गए

नवांशहर, 28 जून ( जोशी ) : जिले में आज विदेश से आए 9 व्यक्तियों और दूसरे राज्यों से आए तीन व्यक्तियों समेत 12 व्यक्तियों के कोविड -19 के टैस्ट पॉजिटिव पाए गए। जबकि गुरू नानक मिशन हस्पताल ढाहां कलेरां के आइसोलेशन वार्ड से आज 5 मरीजों को छुट्टी देकर घरेलू एकांतवास में भेज दिया गया।

Advertisements

सिवल सर्जन डॉ.राजिन्दर प्रसाद भाटिया ने बताया कि आज पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में से 9 को केसी कालेज एकांतवास किया हुआ था। जबकि दिल्ली से आए दो व्यक्तियों और एक बिहार से आए व्यक्ति भी एकांतवास किये हुए थे। उन्होंने बताया कि 5 मरीजों को छुट्टी देने और 12 नये केस आने के बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 19 हो गई है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 9643 सैंपल लिए गए हैं।जिन में से 9010 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं।इसके अलावा जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 142 हो गई है। जबकि 22 केस जिले से बाहर के हैं।उन्होंने बताया कि आज 230 नये सैंपल लिए गए हैं।जबकि पहले भेजे सैंपलों में से 191 रिपोर्टों का इंतजार किया जा रहा है।

Advertisements

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply