DC HOSHIARPUR : अपने गांव या मोहल्ले में आने वाले बाहरी राज्य के व्यक्ति के बारे में दे कंट्रोल रुम को जानकारी, 24 घंटे में लिया जाएगा सैंपल

अपने गांव या मोहल्ले में आने वाले बाहरी राज्य के व्यक्ति के बारे में दे कंट्रोल रुम को जानकारी, 24 घंटे में लिया जाएगा सैंपल
– जिला वासियों के सहयोग से कोविड-19 पर पाई जा सकती है फतेह : डिप्टी कमिश्नर
होशियारपुर, 01 जुलाई (आदेश ): लॉकडाउन के दौरान जहां जरुरतमंदों को आ रही समस्याओं के निपटारे के लिए प्रशासन की ओर से स्थापित किया गया कंट्रोल रुम सहायक साबित हुआ वहीं अब कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए भी कंट्रोल रुम अहम भूमिका रहेगी। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि जो भी कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से आया है, उसके लिए खुद को होम क्वारंटीन करना व जिला कंट्रोल रुम को सूचित करना जरुरी है ताकि उसके सैंपल की जांच करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला वासियों की सुरक्षा यकीनी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रुम रोजाना सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुला रहेगा।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी श्री अमन पाल सिंह इस कंट्रोल रुम के नोडल अधिकारी है और यह कंट्रोल रुम कमरा नंबर 204,जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति हर व्यक्ति के लिए जरुरी है कि वह होम क्वांरटीन होकर जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के नंबर 01882-220412  पर संपर्क कर अपने बारे में जानकारी दे। उन्होंने गांवों के सरपंचों व आम जनता को भी अपील की कि वे भी अपने गांव व इलाकों में बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति संबंधी जानकारी देकर प्रशासन को सहयोग करें ताकि उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि प्रशासन लोगों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी करता है। इस लिए सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वे जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करे। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति की जानकारी देने के 24 घंटे के भीतर उक्त व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए आगे आएं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि  नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply