डा सुखमनदीप सिंह ने आल इंडिया नीट पीजी एटरैस टैस्ट में 2100 रैंक अर्जित कर क्षेत्र का बढाया गौरव

डा सुखमनदीप सिंह ने आल इंडिया नीट पीजी एटरैस टैस्ट में 2100 रैंक अर्जित कर क्षेत्र का बढाया गौरव

घरोटा /पठानकोट (राजिंद्र सिंह राजन, शम्मी महाजन)
आल इंडिया नीट पीजी एटरैस टैस्ट में  2100 रैंक अर्जित करने वाले 25 वर्षीय युवा डाक्टर सुखनदीप सिंह बैंस को पोस्ट ग्रैजूएसन कोर्स आर्थो सरजरी  में विश्व प्रसिद्व स्वाई मान सिंह मैडिकल कालेज जयपुर में सीट लेकर क्षेत्र के गौरव को वढ़ाया है।  जिस से उनके परिजन व दोस्त खासे प्रंसन्न है।

जानकारी अनुसार  सुखनदीप सिंह बैंस पुत्र बचन सिंह बैंस  ने एमवीवीएस  दाखिला लेने हेतु दिए नीट टैस्ट  99-19 प्रतिशत में अंक अर्जित करके 2013 मेंं कीर्तिमान स्थापित किया था। इस के उपरांत मैडिकल कालेज अमृतसर से वढिय़ा अंकों के साथ एमबीबीएस पास करने के उपरांत प्रैक्टिस करने की उपेक्षा उच्च शिक्षा की तैयारी में जुट गया था। 

अब आल इंडिया नीट पीजी एटरैस टैस्ट में 2100 रैंक अर्जित करने वाले युवा डाक्टर सुखनदीप सिंह बैंस को पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स आर्थो सरजरी में स्वाई मान सिंह मैडिकल कालेज जयपुर में दाखिला मिल गया है। उधर उनकी माता  और सरकारी सीनियर सैकेडरी स्कूल घरोटा की सेवा मुक्त प्रिंसीपल मीनाक्षी ने बताया कि सुखनदीप सिंह बचपन से ही मेधावी छात्र था। उसका एक ही लक्ष्य था कि डाक्टर बन कर क्षेत्र की सेवा करने का। उस के कठोर  परिक्षम  की बदौलत ही आज यह मुकाम हासिल हो पाया है। वहीं ब्लाक विकास व संघर्ष कमेटी ने इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोल माडल बताया।

News
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply