दसूहा में करोना पाॅजटिव मरीजों की गिनती में हुआ इजाफा,72 लोगों के सैंपल व 1 दुकान को किया सील

दसूहा में करोना पाॅजटिव मरीजों की गिनती में हुआ इजाफा,72 लोगों के सैंपल व 1 दुकान को किया सील 

दसूहा 17 जुलाई (चौधरी) : स्थानीय शहर जो कि गत चार महीनों से ग्रीन जोन में था, लोग भी करोना के प्रति लापरवाह हो गए थे। प्रसाशन भी 40/50 चालान काट कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता था। बीते कल मुहल्ला कैंथा में एक व्यक्ति करोना पाॅजटिव आने से प्रसाशन अलर्ट तो हुआ था मगर तालाब रोड पर एक दुकानदार के करोना पाॅजटिव आने प्रसाशन तथा स्वास्थ्य हाथ पांव फूल गए। एस एम ओ डाॅ दविंदर पुरी ने बताया कि अब तक 72 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार दो डाक्टर तथा दसूहा के नामी डाक्टर जिनसे कैंथा का करोना पाॅजटिव मरीज इलाज करवाता रहा है उनके भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिए गए हैं ।

इसके अलावा आज तालाब रोड पर पाजिटिव आने वाले मरीज की दुकानदार की दुकान को स्वास्थ्य विभाग तथा प्रसाशन की टीम द्वारा सील कर दिया गया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि कल मुहल्ला कैंथा में पाजीटिव आए मरीज ने 20 के करीब उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग को दी हैं। आज पाजिटिव आने वाले मरीज का काम तथा उसकी दुकान क्योंकि खाने पीने के सामान की थी इसलिए स्वास्थ्य विभाग के लिए उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करना बेहद मुश्किल काम है वहीं दसूहा में निवासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। अब प्रसाशन भी चुस्त और दुरस्त नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में दसूहा में आगामी 2/4 दिन बेहद भारी होने की आशंका जताई जा रही है। आज से पहले यहां सडकों व बाजारों में भीड़भाड़ लगी रहती थी आज सुनसान व वीरान नजर आ रही है।दहशत के मारे दुकानदार अपनी दुकाने बंद करके समय से पहले ही दुकाने बंद करके घरों को निकल रहे हैं। 

News
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply