पंजाब सरकार छठा वेतन आयोग शीघ्र जारी करें : धीमान

पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए,कर्मचारियों की मांगों को लेकर किया मटका फोड़ प्रदर्शन   

सुजानपुर / पठानकोट (रााजिंदरसिंह राजन, अविनाश) :  पंजाब सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी के विरोध में आज पंजाब यूटी मुलाजिम एंड पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट के आह्वान पर  की ओर से  रविंदर धीमान अध्यक्षता में मटका फोड़ प्रदर्शन पटवारखाना सुजानपुर के बाद रोष प्रदर्शन किया इस मौके पर पी एस एस फ जिला प्रधान रजिंदर धीमान  ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों को  हल के प्रति गंभीर नहीं है पंजाब सरकार की ओर से  नए कर्मचारियों की भर्ती केंद्रीय वेतनमान पर करने के फैसले का उन्होंने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि  यह पंजाब के कर्मचारियों के साथ धक्का है तथा छठे वेतन पे कमिशन की रिपोर्ट ना देने की साजिश है ताकि कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ ना मिले।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक महंगाई भत्ते की बकाया किस्त तथा उनके एरियर संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की है पंजाब सरकार बिना देरी के महंगाई भत्ते तथा एरियर को जारी करें छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी 2016 से को जारी करके कर्मचारियों को इसका लाभ दें पूरे स्केल पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए, ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए, पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए, नई पेंशन स्कीम को रद्द किया जाए ,सभी कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा दी जाए  उन्होंने कहा कि आज सामाजिक दूरी बनाकर  यूनियन की ओर से आज सोशल दूरी बनाकर केवल पांच व्यक्तियों के साथ ही संकेतिक रूप से मटका फोड़ प्रदर्शन कार्य किया गया है इस अवसर पर  अजय पाल सिंह, राजेंद्र कुमार, रविंद्र महाजन, बलवंत सिंह ,अश्विनी शर्मा ,अजय पाल सिंह  आदि उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply