प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल को सरकारी सेवा मुक्ति पर दी विदायगी

(प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल को सम्मानित करते हुए गुरनाल, मोनिका,अजीत सिंह, विशाल महाजन और स्कूल का स्टाफ)

अति मधुर भाषी और काम के प्रति समर्पित है प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल

अपने सेवाकाल मे स्कूल मे अनेक सराहनीय कार्य करवाने मे पाया अहम योगदान

संवाददाता सूत्र 6283622953 जुगियाल /पठानकोट (के. के हैप्पी) : सोमवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर कंडी टाउन शिप के प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल के सरकारी सेवाकाल से सेवा मुक्त होने पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर कंडी टाउन शिप मे अति सधारण ढंग से कोविड 19 की हिदायतों को ध्यान मे रखते हुए विदायगी दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे सेवा मुक्त एसई इंजीनियर एसके गुरनाल उपस्थित हुये।

इस मौके पर लैक्चरर मोनिका ने बताया कि 23 फरवरी 1996 मे मैडम मधुरमा गुरनाल ने बतौर लैक्चरर सरकारी सेवा मे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चीमा कलां जिला जालंधर मे अपना सेवाकाल शुरू किया।उसके बाद सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंड जिला जालंधर मे 18 जुलाई 1996 से लेकर 12 जून 2001 तक सेवा निभाई। उस के बाद 13 जून 2001 से 05 अप्रैल 2017 तक ब्तौर लेक्चरार अपनी सेवा निभाई 06 अप्रैल 2017 को उनको पदोन्नत कर प्रिंसीपल बनाया गया और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगूड़ी मे तैनात किया गया।

उस उपरांत 17 जुलाई 2017 से अब तक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर कंडी मे ब्तौर प्रिंसीपल अपनी सेवा निभाई। इस मौके पर मैडम मोनिका ने बताया कि प्रिंसीपल मुधरमा गुरनाल और उनके पति सेवा मुक्त सुप्रीडैंट इंजीनियर एसके गुरनाल दोनों का जन्म दिवस है जिस पर उनको बधाई दी। उन्होने बताया कि प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल के धार्मिक और अपने काम के प्रति निष्ठा रखने वाली है और वह स्कूल के सभी छात्रों को निजी रूप मे जानती थी।

छात्र भी अपनी मुशिकलें लेकर सीधा प्रिंसीपल के पास आ जाते थे। समय के अनुकूल उनकी हर परेशानी को जल्द हल किया जाता रहा है। वह अपने स्कूल के पूरे स्टाफ को साथ लेकर चलती रही है जिस कारण स्कूल के मेहनती स्टाफ के चलते हर वर्ष स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत आता रहा है। उन्होने बताया कि प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल ने अपने प्रति के सहयोग से स्कूल मे मिड डे मील के लिये छात्रों के बैंच, खेलों का अधुनिक सामान, स्टाफ रूम, पुस्तकालय, शौचालय, कार्यलय का नवीकर्ण के साथ साथ अधुनिक कंप्यूटर लैब तैयार करवाई।

उन्होने बताया कि स्कूल मे पीने वाले पानी की काफी दिक्कत थी और छात्र ना पीने योग्य पानी पीते थे इस समस्या को ध्यान मे रखते हुये स्कूल मे डीप बोर करवाया। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ की ओर से गुरनाल दंपति को बधाई दी और उनके उच्जवल भविष्य की कामना की। अंत मे प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल ने सभी स्कूल स्टाफ का सहयोग के लिये धन्यवाद किया तथा आगे से भी ऐसे ही स्नेह की कामना की।इस मौके पर इंजीनियर एसके गुरनाल, अजीत सिंह, राज मोहण, विशाल गुप्ता, मोनिका, सुनीता, मिनाक्षी, नीरू, संगीता, कुसम, सरोज, अनुपमा, सुदर्शन, मनप्रीत, कुलवंत, त्रिपता, सुमन के इलावा अन्य मौजूद थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply