पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर शनिवार तक हुआ बंद::


पंजाब नेशनल बैंक जंगल भवानी के कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर शनिवार तक बैंक हुआ बंद
घरोटा 3 सितंबर, शम्मी महाजन
पंजाब नेशनल बैंक की महिला सेवादार कोरोना पॉजिटिव आने के उपरांत शनिवार तक बैंक को बंद कर दिया गया है । जिसको लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
जानकारी अनुसार  घरोटा ब्लॉक के अन्य  बैंकों की तरह पंजाब नेशनल बैंक जंगल भवानी के मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों ने कोरोना जांच के लिए  कम्युनिटी हेल्थ सेंटर घरोटा  में एंटीजन रैपिड टेस्ट करवाया था। जिसमें महिला सेवादार तृप्ता देवी वासी गांव जंगल के कोरोना पॉजिटिव आने के उपरांत बैंक  को बंद कर दिया गया ।
जिस से  बैंक से संबंधित कार्य के लिए दूर-दराज गांवों से आए लोगों को वापस लौटना पड़ा ।उधर पंचायत तथा गांव वासियों ने  उक्त महिला को गांव में ही आइसोलेशन करने का निर्णय लिया। बैंक मैनेजर मिंटू कुमार से जब संपर्क किया तो उन्होंने कहा बैंक को शनिवार तक बंद कर दिया गया है । अब सोमवार से ही बैंक की सेवाएं चालू होगी । उन्होंने कहा कि पूरे बैंक  को सेनीटाइज कर दिया है ।नोडल अफसर डॉ संदीप कुमार ने कहा कि उक्त कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत  महिला को होम आइसोलेट  कर दिया है। विभाग अब उसके पड़ोसी तथा  मोहल्ले की जांच के लिए  टीम भेज का निरीक्षण किया जाएगा।
News
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply