किसान की पक्की हुई फसल जबरदस्ती काटने तथा उसके परिवार के साथ मारपीट करने पर 9 नामजद तथा 8/10 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज



दसूहा 8 अक्त्तूबर (चौधरी) : मनतोष सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी हमजा दसूहा ने दसूहा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह खेतीबाड़ी का काम करता हैं। मेरे पिता ने हरिंदर सिंह पुत्र नौनिहाल सिंह निवासी कोटली खुर्द से 17 ऐकड 4 कनाल जमीन कोटली खुर्द में ही 10 वर्ष के पटे पर 28 मई 2012 से 28 मई 2022 तक पटा 18 हजार रुपए प्रति ऐकड तह किया था। पटा दोबारा नया 21 मार्च 2016 को किया था। जिस पर हम लगातार खेती करते आ रहे हैं 14 सितंबर 2020 को मेरे पिता की मृत्यु हो गई। हमने इस जमीन में 10 ऐकड गन्ना तथा 6 ऐकड धान की फसल लगाई थी।

5 अक्तूबर 2020 को हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत पुत्र सरवन सिंह निवासी पंधेर, बलराज सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी खुनखुन खुर्द, हरिंदर सिंह निवासी जलोटा,बलजिंदर सिंह निवासी पंधेर, नोनी लहोरिया निवासी दसूहा,साबी निवासी कैंथा,जोत चीमा निवासी हमजा तथा 8/10 अज्ञात नौजवानों ने जिनके सबके पास बेसवाल,दातर, हाकीयों से लैस थे जो गाडी नंबर एक्स यू बी पी बी 07 बी डब्ल्यू 9333,बलैरो गाडी नंबर पी बी 07 बी एस 3969,मोटरसाइकिल तथा ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर समय करीब साढे 12 बजे दोपहर आए ।इनके साथ लाडा निवासी सफदरपुर कुलियां की कंबाइन भी थी।

इन्होंने आते ही हमारी धान की फसल काटनी शुरू कर दी। इनके साथ रणवीर सिंह पुत्र हरचरन सिंह उर्फ चन्ना बैवोवाल शन्नीयां भी साथ था। मेरी माता मनजीत कौर तथा मेरी बहन हरप्रीत कौर ने इनको धान की फसल काटने से रोका तो बलराज सिंह जिसके हाथ में दातर था ने उल्टे वार में वांयी टांग तथा मेरे घुटने के नीचे पिन्नी पर लगे। रणवीर सिंह ने बेसवाल से वार मेरे वांयी टांग के गिट्टे तथा दांय टांग के चूलले पर किए। हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत ने दातर का उल्टा मेरी बहन के वांय कंधे पर किया तथा बाकियों ने मेरी माता तथा मेरी बहन को पकडकर उनके साथ मारपीट की तथा उनको कंबाइन की तरफ नहीं जाने दिया। हरिंदर निवासी जलोटा ने मेरी बहन का मोबाइल सैमसंग उससे छीन लिया।

उन्होंने बताया कि हमारा 6 ऐकड धान काटकर ट्रैक्टर ट्रालियों जबरदस्ती लाद कर ले गए तथा जाते-जाते धमकियां दे गए कि अगर कहीं शिकायत की तो बुरा हाल करेंगे। मुझे तथा मेरी बहन को मेरी बुआ के लडके गुरतेज सिंह निवासी झिंगड कलां ने दसूहा अस्पताल में दाखिल करवाया। इस पर दसूहा पुलिस ने 9 शिकायत में नामजद नौजवानों हरप्रीत,बलराज,हरिंदर, बलजिंदर,मोनी लहोरया,साबी,लाडा,जोत चीमा,रणबीर सिंह तथा 8/10 नौजवानों के खिलाफ धारा 323,382,506,148, 149 के विरूद्ध केस दर्ज किया है। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply