DC HOSHIARPUR ISHA KALIA : पंचायती चुनाव में 702 महिलाएं बनेंगी सरपंच व 3313 पंच

– शांतिपूर्वक तरीके से करवाए जाएंगे चुनाव, प्रबंध मुकम्मल: डिप्टी कमिश्नर : ईशा कालिया
– पंचायती चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए एस.डी.एम्ज के साथ की बैठक
HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH)
30 दिसंबर को हो रहे पंचायती चुनावों के दौरान जिला होशियारपुर में 702 महिलाएं सरपंच बनेंगी, जबकि 3313 पंच बनेंगी। जिले के 10 ब्लाकों में सरपंची के उम्मीदवार के लिए एस.सी(महिलाएं) की 260 व 442 जनरल सीटें हैं, जबकि पंच के उम्मीदवार के लिए 1120 एस.सी(महिलाएं) व 2193 जनरल सीटें हैं।
पंचायती चुनाव को जिले में सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए आज डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने एस.डी.एम्ज व अन्य विभागों के साथ बैठक की, जिस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और चुनाव पारदर्शी व शांतिपूर्वक तरीके से करवाई जाएंगी।
डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि एस.डी.एम्ज व डी.एस.पीज का आपस में तालमेल होना बहुत जरु री है, ताकि सुरक्षा के प्रबंध भी यकीनी बनाए जा सकें। उन्होंने जिला पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा प्रबंधों में किसी किस्म की कमी न रहे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील गांवों की सूचि भी जल्दी मुकम्मल करने को कहा।  उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर भी जल्दी छपवा कर सील करवाना यकीनी बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि चुनावी स्टाफ की रिहर्सलों के अलावा आगामी तौर पर किटों व रु ट प्लान यकीनी बनाया जाए। इसके अलावा बूथों पर सर्च लाइटों का भी विशेष प्रबंध होना चाहिए, क्योंकि 30 दिसंबर को वोटों के बाद गिनती के परिणाम घोषित इसी दिन किया जाना है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि होशियारपुर जिले में एस.सी. 260, एस.सी (महिलाएं) 260, महिलाएं (जनरल) 442,  जनरल 443 सहित 1405 सरपंच के उम्मीदवार की सीटें हैं। इसके अलावा एस.सी. 1755, एस.सी.(महिलाएं) 1120, महिलाएं(जनरल) 2193, बी.सी. 441, जनरल 2532 सहित कुल 8041 सीटें पंच के उम्मीदवार के लिए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार 19 दिसंबर तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी, 21 दिसंबर को नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं और इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतदान होने के बाद वोटों की गिनती व परिणाम की घोषणा की जाएगी।
श्रीमती ईशा कालिया ने लोक सभा चुनानों के मद्देनजर वोटर सूचियों का विशेष संशोधन संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों पर वोटर सूचियों में त्रुटियां जल्दी दुरु स्त करवाई जाएंगी, क्योंकि 4 जनवरी को वोटर सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इस मौके पर अतिरिक्त  डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री हरबीर सिंह, अतिरिक्त  डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्रीमती अनुपम कलेर, एस.डी.एम मुकेरियां श्री आदित्य उप्पल, एस.डी.एम. होशियारपुर श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू, आई.ए.एस. (अंडर ट्रेनिंग) श्री गौतम जैन, एस.पी(मुख्यालय) श्री बलवीर सिंह, एस.डी.एम. दसूहा श्री हरचरण सिंह, एस.डी.एम. गढ़शंकर श्री हरदीप सिंह धालीवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री सर्वजीत सिंह बैंस, तहसीलदार(चुनाव) श्री करनैल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
                                                  —
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply