DC HOSHIARPUR श्रीमती ईशा कालिया : सुबह खोलेे जाएं सभी प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूल

पंजाब सरकार ने तय समय के अनुसार ही सुबह खोलेे जाएं सभी प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूल: डिप्टी कमिश्नर
– आदेश न मानने वाले स्कूल के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई  
HOSHAIRPUR (ADESH PARMINDER SINGH)
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने जिले के समूह प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देश दिए है कि वे सरकार की ओर से निर्धारित किए गए समय पर ही स्कूल को खोलें। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों की ओर से अभी तक पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार सर्दियों में स्कूल खोलने का समय नहीं बदला है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक व अपर प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3:20 तक निर्धारित है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरकार की ओर से मौसम बदलाव को देखते हुए गर्मियों व सर्दियों में स्कूल खोलने का समय निश्चित किया जाता है ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या न आए लेकिन अक्सर देखने में आया है कि प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूल सरकार की हिदायतों को न मानते हुए मनमाने ढंग से स्कूल का समय निर्धारित करते हैं, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने जिले के सभी प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी सुबह 9 बजे स्कूल को खोलने का समय निश्चित करें। उन्होंने समूह स्कूलों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी स्कूल ने समय बदलाव को लेकर पंजाब सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया तो ऐसे स्कूलों का मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply