मुकेरियां राष्ट्रीय मार्ग पर बडी वारदात,तीन लुटेरों रिवाल्वर को नोक पर एक व्यक्ति से बैलीनो गाडी,पर्स व नकदी छीन फरार

(घटना सबंधी जानकारी देते हुए कार मालिक रविंद्र सिंह व अन्य)

युवक ने खेतों की तरफ भाग कर बचाई अपनी जान, तीन लुटेरों के पास थे रिवालवर

मुकेरियां /दसूहा ,5 दिसंबर(चौधरी ): एक बार फिर से लुटेरों ने पुलिस की नाक के नीचे राष्ट्रीय मार्ग पर दिन दिहाड़े बडी वारदात को अंजाम दे कर पुलिस को चुनौतीी देते हुए बाद दोपहर राष्ट्रीय मार्ग पर मोटर साईकल सवार तीन लुटेरों ने हथियारों की नोक पर एक व्यक्ति से बैलेनों गाड़ी,मोबाईल व एक हजार रूपए नकद ले कर फरार हो गए। गनीमत यह रही की गाड़ी मालिक ने खेतों में भाग कर अपनी जान बचाई अन्यथा लुटेरों ने तो उसे गोली मार ही दी थी। पुलिस थाने में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रविन्द्र सिंह पुत्र कर्मबीर सिंह निवासी गांव झरेडिय़ां ने बताया वह अपने गांव से किसी काम के सिलसले में मुकेरियां की तरफ आ रहा था कि राष्ट्रीय मार्ग पर गांव तलवंड़ी के पास स्थित नर्सरी के पास वह नर्सरी वाले से मिलने के लिए जैसे ही उसने अपनी गाड़ी विलीनौ नंबर एचपी-97-1395 को रोक तो इतने में उसे किसी का फोन आ गया, तो वह गाड़ी में ही बैठे-बैठे फोन सुनने लगा तो। इतने में पठानकोट की तरफ जाने वाली सडक़ से एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक जिनमें से एक सरदार व दो सिर से मोने थे। जोकि देखने में लगभग 25-26 वर्ष के लग रहे थे। मोटर साइकिल को दूसरी तरफ रोक कर सडक़ पार कर उसकी तरफ आए। आते ही दो युवकों ने उसकी छाती पर रिवालवर तान दिया और बोले कि जो भी तेरे पास है निकाल दें और उसका मोबाइल उससे छीन लिया। रविन्द्र सिंह ने बताया कि उसकी जेब में पड़े एक हजार रूपए छीनते हुए उक्त दोनों युवकों ने कहा कि गाड़ी की चाबी गाड़ी में ही रहने दें और जल्द नीचे उतर आ। जैसे ही वह गाड़ी से नीचे उतरा तो एक युवक ने दूसरे से कहा कि इसे मार दे गोली। इतना सुनते ही खेतों की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। रविन्द्र सिंह के अनुसार तीसरे युवक ने भाग कर दूसरी तरफ खड़े मोटर साइकिल को घुमा कर वापिस मुकेरियां की तरफ आ गए। जबिक गाड़ी ले कर गए दोनों युवक भी मुकेरियां की तरफ ही आए। वह किसी तरह से पुलिस स्टेशन मुकेरिया पहुँचा और सारी बात बताई। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

यार अभी तंग मत करों जांच चल रही है, फोन काटा

इस सबंधी जब थानाध्यक्ष बलविन्द्र सिंह से फोन पर बात करने पर घटना सबंधी जानकारी हासिल करनी चाही तो उन्होंने कहा कि यार अभी तंग मत करों जांच चल रही है। इतना कहते हुए उन्होंने फोन काट दिया।

News
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply