सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहादुरपुर रजोआ में 80 विद्यार्थियों को वितरित किए गए स्मार्टफोन


बटाला 19 दिसंबर (अविनाश शर्मा/ संजीव नैयर ) पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा को देखते हुए तथा मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किये गये वादे अनुसार आज राज्यभर में स्कूली छात्रों को मोबाइल वितरित किये गये इसी श्रंखला के अन्तर्गत निकटवर्ती गांव बहादरपुर रजुआ के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों को मोबाइल फोन वितरित किये गये इस अवसर पर विशेष तौर पर हलका श्री हरगोबिन्दपुर के विधायक बलविन्द्र सिंह लाडी मौजूद रहे। इस अवसर पर जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल श्रीरामलाल ने बताया कि ब्लाक स्तरीय प्रोग्राम में जहां मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा दिए गए संदेश को श्रोता श्रोताओं द्वारा सुना गया वहीं पर विभिन्न स्कूलों के 80 छात्रों को मोबाईल फ़ोन भी वितरित किये गये। विधायक बलविन्द्र सिंह लाडी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य में विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है तथा इसी श्रंखला के अन्तर्गत यहां राज्य की फुटपाथ और सड़कों का नव निर्माण करवाया जा रहा है।

स्कूलों को स्मार्ट बनाने तथा विद्यार्थियों को नई तकनीकों के बारे में अवगत करवाने के लिए विशेष तौर पर प्रयास किए जा रहे हैं इसी मुहिम के अंतर्गत आज पूरे राज्य में दूसरे फेज में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किये गये हैं । इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन वितरित किए तथा भविष्य में मेहनत कर अपनी मंज़िल को हासिल करने के लिए भी प्रेरित किया।समारोह के अंत में स्कूल के प्रिंसिपल रामलाल ने विधायक बलविन्द्र सिंह लाडी तथा विशेष तौर पर पहुंचे गणमान्य सज्जनों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर डी एस पी लखबीर सिंह, प्रिंसिपल रजनी बाला,बी एम राजबीर सिंह, लैक्चरार सुलखन सिंह तथा लैक्चरार दिलबाग सिंह के अलावा गांव के सरपंच तथा पंचायत भी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply