दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम व तुलसी पूजन दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया

(सत्संग प्रवचन दौरान उपस्थित साध्वी तरुणा बहन जी व तुलसी पूजन कार्यकम दौरान तुलसी की पूजा करते भक्तजन)

तलवाडा/होशियारपुर 22 दिसंबर (चौधरी ) : श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा परम पूज्य संत श्री आशा राम जी आश्रम होशियारपुर व गांव सदवां तलवाड़ा में बापूजी की शिष्या साध्वी तरुणा बहन जी के सानिध्य में दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम व तुलसी पूजन दिवस का अजोजन श्रद्धा पूर्वक किया गया।जिसमें सबसे पहले साध्वी तरुण बहन ने अपने मुखारविंद से अपने सत्संग प्रवचन के साथ श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्द किया । उपरांत तुलसी पूजन दिवस मनाया गया ।

जिसमे भक्तो ने तुलसी माता की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद पुष्प अर्पित कर तुलसी के पौधे की परिक्रमा की गई । इस दौरान कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार की सावधानीया अपनाई गई । इस मौके साध्वीजी ने कहा के हमे पाश्यात्य संस्कृति से प्रभावित न होकर हमे अपनी मूल भारतीय परम्पराओं को समुचित आदर देना चाहिये व हमारे गुरुओं व संतो द्वारा प्रेरित त्योहारों को श्रद्धापूर्वक मानना चाहिये ।

इस मौके उन्होंने तुलसी के पौधे के महत्व के बारे में बताया व कहा के तुलसी का पौधा अनेक प्रकार की ओषदियों से भरपूर है व यह पौधा कैंसर जैसे अनेक प्रकार की भयानक बीमारियों से लड़ने की श्रमता रखता है । व 25 दिसम्बर को विदेशी त्योहार को शोड हमे अपने पूज्य बापूजी द्वारा प्रेरित हिन्दू त्योहार तुलसी पूजन दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाना चाहिये । इस मौके पर साध्वी तरुणा बहन के इलावा भक्तजन व आश्रमवासी उपस्थित थे ।

News
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply