जेजों से अमृतसर 17 जनवरी को चलाएंगे सांपला रेलगाड़ी- संजीव तलवाड़

सांपला ने लोहड़ी पर दिया जेजों- अमृतसर रेल का तोहफा
HOSHIARPUR (SATWINDER SINGH, AJAY JULKA, INDERJIT SINGH) कभी व्यापार का केंद्र रहे जेजों, जो अपने असतित्व की लड़ाई लड़ रहा है, उसे विजय सांपला की बदौलत अब जेजों से गुरु की नगरी अमृतसर तक रेल की मंजूरी मिल गई है। जिस का रसमी तौर पर उद्घाटन 17 जनवरी को विजय सांपला करेंगे। उपरोक्त जानकारी यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चैयरमैन संजीव तलवाड़ ने अपने कार्यालय से इस संबंध में चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में दी।
तलवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च 2013 को पूर्व सांसद श्री अविनाश राय खन्ना ने भी इस संबंध में राज्य सभा में सवाल उठाया था, जिसे अब मौजूदा सांसद श्री विजय सांपला ने पूर्ण कर जेजों वासियों को लोहड़ी का तोहफा दिया है।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजीव पंचनंगला ने कहा कि विजय सांपला के इस कार्य से इलाके में धार्मिक पर्यटन तो बढ़ेगा ही, साथ ही साथ व्यापार के नए साधन भी पैदा होंगे। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से हिमाचल के व्यापारियों को भी लाभ होगा, और उन व्यापारियों के आगमन से जेजों फिर से अपनी खोई पहचान हासिल करेगा।
इस मौके पर गुरभजन सिंह, वरिंदर सिंह पंच, गुरदीप सिंह बिट्टू, हरपिंदर सिंह, शिव देव सिंह बाजवा भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply