आज संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने साथियों सहित श्मशान धाट का दौरा किया तथा वहां देखा की जो बाथरुम अभी तक इस्तेमाल भीनहीं किये थे उन्हे गिराया

होशियारपुर 14 जनवरी (आदेश, करण ) : आज संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने साथियों सहित श्मशान धाट का दौरा किया तथा वहां देखा की जो बाथरुम अभी तक इस्तेमाल भीनहीं किये थे उन्हे गिराया जा रहा है। यह बाथरुम नगर निगम ने जनता के टैक्स से  औरतों के लिए बनाये थे लेकिन नये प्रोजेक्ट में इन्हे गिरा कर यहां पर पार्किंग बनाई जा रही है जबकि यह थोड़ी जगह पार्किंग के लिए सही नहीं है। लोग श्मशान भूमि से बाहर ही स्कूटर, कारें खड़ी करके अपना समय निकाल लेते हैं। लाखों रुपये की लागत से बने बाथरुम गिराने की कोई तुक नहीं बनती, इन्हे इसी तरह रहने दिया जाना चाहिए और बाकि जगह को फल फूल लगा कर सुन्दर बनाना चाहिए। यहां आ कर पता चला सोनालीका, कोका कोला व कुछ अन्य उद्योगपतियों के सहयोग से श्मशान भूमि को सुन्दर बनाने का कार्य चल रहा है जबकि पंजाब सरकार  ने एक रुपय का फंड नहीं दिया, मन्त्री साहिब ने श्मशान भूमि के लिए कुछ नहीं किया। कर्मवीर बाली ने कहा जो प्राइवेट संस्था श्मशान भूमि को पांच साल के लिए चला रही हैं उसने  संस्कार के लिए लकड़ी का 750 रु में नगर निगम से समझौता किया हुआ है। हैरानी की बात है कि संस्कार की लकड़ी के लिए  प्रति शव 300 रु बढ़ा कर 1050 रु जनता से लिए जा रहे हैं , जिसका कोई लिखती आदेश भी नहीं है। यह धक्केशाही तुरन्त बंद होनी चाहिए। जनता आंखे बंद करके यह सब सहन नहीं करेगी। आशिर श्मशान भूमि में पर्दे के पीछे क्या हो रहा है इसकी जानकारी सब को होनी चाहिए तथा जनता को राहत देनी चाहिए। इस अवसर पर सतविंदर कुमार समाज सेवी भी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply