Latest News :- 70 साला बैराज औसती की धरने पर हुई हालत गंभीर

गैराज संघर्ष कमेटी का स्थाई धरना 19वें दिन मे प्रवेश।
बांध प्रशासन के अस्पताल मे करवाया भर्ती।
ठंड के कारण बढ़ा ब्लड पैेशर ।
अभी भी शांतमई ढंग से जारी रहेगा धरना — दयाल सिंह।
पठानकोट (जुगियाल) 7 फरवरी केके हैप्पी :- शाहपुर कंडी टाउन शिप मे मुख्य अभियंता के कार्यलय समक्ष धरना देते हुये दयाल सिंह साथ मे बैराज संघर्ष कमेटी के सदस्य। रोजगार और अपने साथ हुई धक्केशाही के लिये इंसाफ की मांग को लेकर अध्यक्ष दयाल सिंह की अध्यक्षता मे चल रहे शाहपुर कंडी बैराज संघर्ष कमेटी जुगियाल जैनी का चीफ इंजीनियर रणजीत सागर बांध परियोजना और शाहपुर कंडी बांध परियोजना के कार्यलय समक्ष स्थाई धरना 19वें दिन मे प्रवेश कर गया। 19वें दिन धरने पर बैठे 70 साला बजुर्ग कुलविंदर सिंह की ठंड के कारण हालात खराब हो गई और सीने मे जोर से दर्द के कारण उसे बांध परियोजना के शाहपुर कंडी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया।

शाहपुर कंडी अस्पताल मे कुलविंदर सिंह की जांच करते हुये डा अमित साथ मे दयाल सिंह।जिस की जानकारी देते हुये दयाल सिंह ने बताया कि उनके धरने के साथी रोजाना खुले आसमान के नीचे दरी पर सोते है और प्रशासन के विरोध जताते हुये सादगी मे रहते है। उन्होने बताया कि रविवार तड़के सुबह लगभग 4 बजे कुलविंदर सिंह को घरवारह सी होने लगी तो वह उठ कर वही पर टहलने लग गया। तथा उसी समय उसके सीने मे दर्द होनी शुरू हो गई तो वह बैठ गया। थेड़ी देर मे दर्द कम होने की बजाए बढ़ गई और कुलविंदर सिंह के बर्दाशत के बाहर हो गई तब आनन फानन मे उसे वहां से उठा कर बांध परियोजना के अस्पताल मे लाया गया। जिनकी जांच करने के बाद डा अमित ने बताया कि कुलविंदर सिंह का ठंड के कारण ब्लड प्रैशर बढ़ गया था और सीने मे दर्द होने लग गया था जिस को अगली अवशक जांच के लिये हृदय विशेज्ञय की राय भी लेने की सलाह दी है। इस मौके पर दयाल सिंह ने कहा कि पिछले 20 जनवरी से वह लोग अपने हक्को की राखी के लिये गौहार लगा रहे है पर प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नही आया है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा कई ऐसे धरने और प्रदर्शन कर चुके है पर बांध प्रशासन और सिवल प्रशासन के किसी भी अधिकारी के कानों पर जू तक नही सिरकती।

इस मौके पर उन्होने कहा कि वह किसान है जो दिन रात ऐक कर अपने खेतों मे सर्दी गर्मी की परवाह किये बगैर खेती करते है। पर सरकार की ओर से उनकी बहूमुल्य जमीन अधिगृह कर बदले मे उनको रोजगार भी ना देकर दर दर की ठोकरें खानों को मजबूर कर दिया। रहती कसर बांध परियोजना के ऐक पटवारी ने जाली दस्तावेज तैयार करवा कर अपने रिशतेदारों को नौकरी दिलवाई है। इस लिये अब वह परवारी को सरकारी सेवा से डिसमिस, गलत तरीके से रोजगार हासिल करने वालों को बाहर का रास्ता दिखलवा कर और योग्य बैराज औसतियों को रोजगार दिलवा कर ही धरने से उठेगे। चाहे ठंड के मारे उन पर कुछ भी हो वह पीछे हटने वाले नही है। इस मौके पर दयाल सिंह, जापान सिंह, शर्म सिंह, दिलावर सिंह, कुलवीर, रवि, गुरदीप सिंह, सतनाम सिंह, कर्णवीर सिंह, औंकार सिंह, कुलविंदर सिंह, अर्जुन ङ्क्षसह, अरूण सिंह, बस्सन सिंह, दिलवाग सिंह, सरवन सिंह, गुरनाम सिंह, गुरजंत सिंह, महिंदर सिंह मनजीत सिंह, जगीर सिंह के इलावा अन्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply