Latest News :- मुख्य इंजीनियर ने भाविप के सहयोग से किया क्षेत्र की जनता को समर्पित

मुख्य इंजीनियर ने भाविप के सहयोग से किया क्षेत्र की जनता को समर्पित 
पठानकोट (जुगियाल) 10 फरवरी (केके हैप्पी) :- शाहपुर कंडी टाउन शिप मे ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये चीफ इंजीनियर एसके सलूजा साथ मे ललित महाजन, सुशील शर्मा, शिव गौतम, रमन पूरी, राकेश महाजन एवं अन्य।
 
            संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के उदेश्य को लेकर कार्य कर रही भारत विकास परिषद शाहपुर कंडी टाउन शिप की ओर से ऐक कार्यक्रम भारत विकास परिषद उतर के संरक्षक ऐडवोकेट ललित महाजन की अध्यक्षता  मे रणजीत सागर बांध प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र की जनता की सेवा के लिये डी फ्रीजर जनता को समर्पित किया गया। जिस मे मुख्य अतिथि के रूप मे चीफ इंजीनियर एसके सलूजा और विशेष अतिथि के रूप मे भारत विकास परिषद उतर के संरक्षक ऐडवोकेट ललित महाजन, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुशील शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष शिव गौतम, प्रांतीय सचिव रमन पूरी विशेष रूप मे उपस्थित हुये। कार्यक्रम का शूभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष च्योति प्रच्जवलित कर वंदे मातरम् से किया गया। सब से पहले प्रांतीय कनवीनीयर और शाखा अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया और सिरोपे सहित श्री फल देकर सम्मान दिया। उस उपरांत प्रांतीय पीआरओ और शाखा सचिव कमल ने शाखा शाहपुर कंडी टाउन शिप की ओर से किये जाने वाले प्रकल्पों के बारे मे बताया उन्होने बताया कि इस से पहले यही डी फ्रीजर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर ऐक कमरा बनवा कर रखा जाना था जिस मे कुछ क्षेत्र वासियों के गलत प्रचार के कारण वहां पर नही रखा जा सका। उन्होने बताया कि यह डी फ्रीजर अस्पताल मे एक कमरे मे खाली रखा जायेगा और जिस को भी जरूरत हो वह भारत विकास परिषद के सदस्यों से संपर्क कर अपने घर ले जा सकता है और प्रयोग के बाद खाली दोबारा अस्पताल मे रखवाना होगा। उस उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष शिव गौतम ने पंजाब नार्थ मे भारत विकास परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी। 
 
 मुख्य अतिथि चीफ इंजीनियर एसके सलूजा  को समृति चिन्ह देते हुये भारत विकास परिषद के सदस्य। 
          इस मौके कार्यक्रम अध्यक्ष भारत विकास परिषद उतर के संरक्षक ऐडवोकेट ललित महाजन ने बताया कि पूरे भारत मे इस समय  अनेक शाखाऐं और हजारों लाखों की संख्या से सदस्य कार्यकर्ता संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के उदेश्य पर कार्य कर रहे है जिस मे कई तरह के स्थाई और अस्थाई प्रकल्प है। उन्होने बताया कि अस्पताल मे ऐसी सेवा करवाना ऐक सलागा योग्य कदम है और भारत विकास परिषद के इस महत्वपूर्ण प्रयास से क्षेत्र के लोगों को यह सेवा मिले गी क्यों कि इस क्षेत्र के आस पास के गावों मे ऐसी सेवा पहले नही थी। उन्होने बताया कि पटी और तरनतारन मे भारत विकास परिषद के सहयोग से लगभग 55 गावों मे डी फ्रीजर की सेवा चल रही है।   
 
इस के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा डी फ्रीजर का रिबन काट कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होने भारत विकास परिषद के कार्य की सराहना करते हुये कहा कि यह ऐक धर्म अर्थ कार्य है जिस मे हर किसी को सहयोग करना चाहिये। इस मौके पर उन्होने एसई ऐडमन को आदेश दिये कि भारत विकास परिषद को इस सेवा होतू कार्य के लिये जो भी सहायता चाहिये उसे फोरन प्रदान की जाये जिस मे अगर उनका कोई सहयोग चाहिये तो बिना झिझक ले सकते है।  इस मौके पर मुख्य अतिथि और एसएमओ डा सुशील भगत को शाखा की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अस्पताल के एसएमओ डा सूशील भगत बाला ने मुख्य अतिथि और भारत विकास परिषद के सदस्यों का अस्पताल मे आने और कार्यक्रम करने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर  एसई ऐडमन प्रबोध चंद्र, अभियंता लखविंदर सिंह, प्रिंसीपल मोनिका शर्मा, नीलम महाजन, मिनाक्षी, सुरिंदर सैनी, मदन गोपाल, प्रकल्प प्रमुख राजिंद्र जौड़ा, कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, ध्यान सिंह, जेई विनोद कुमार, अनंत राम शर्मा, विक्रम बाजवा, संदेश धीमान, वेद प्रकाश गुप्ता, जतिंदर अरोड़ा,  पवन बाबा, डा जेपी भटी, डा आकाश लूना, डा अमित, फारमेसी आफीसर रमिंदर कौर, राज कुमार, गोपाल शर्मा, सुरेश सैनी, दर्शन लाल काहलों, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply