बढ़िया कारगुजारी के लिए सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चश्मा के हैड टीचर प्रवीन सिंह सम्मानित

बढ़िया कारगुजारी के लिए सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चश्मा के हैड टीचर प्रवीन सिंह सम्मानित

पठानकोट, 15 मार्च (राजन ब्यूरो )

पठानकोट जिले में जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी वरिन्द्र पराशर और जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज के नेतृत्व में स्कूलों की नुहार बदलने के लिए ठोस उपराले किये जा रहे हैं। जिले के अध्यापकों की तरफ से दिन रात एक कर कर जहां सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की अपेक्षा अव्वल दर्जे की शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है वहां ही स्कूलों की नुहार सुधारने के लिए अनथक मेहनत की जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारियों की तरफ से भी रोजाना ही स्कूलों के दौरे किये जा रहे हैं और बढ़िया काम करने वाले अध्यापकों को ओर ज्यादा प्रेरित करने के लिए मौके पर ही प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी वरिन्द्र पराशर और उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी राजेश्वर सलारीया की तरफ से सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चश्मा का दौरा किया गया और स्कूल प्रमुख प्रवीन सिंह को स्कूल में गुणात्मिक शिक्षा देने और स्कूल की नुहार सुधारने के लिए किये गए विशेष उपराले के लिए मौके पर ही प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

इस मौके जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी वरिन्द्र पराशर और उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी राजेश्वर सलारीया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापक गुणात्मिक शिक्षा के लिए प्रशंसा योग्य कार्य करने के साथ-साथ ही स्कूलों की नुहार को सुंदर बनाने के लिए भी अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अध्यापकों की प्रशंसा करते कहा कि परीक्षाओं के दिनों में स्कूलों के बच्चों का 100 प्रतिशत नतीजा लाने के लिए माईक्रो योजनाबंदी करने और हर विद्यार्थी के कमज़ोर पक्ष से अवगत होते हुए उस के नतीजे को बढ़िया बनाने के लिए उपराले किये जाएं। जिला आधिकारियों ने अध्यापकों को सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों को दाखिल करने के लिए भी प्रेरित किया।

Advertisements

स्कूल अध्यापक प्रवीन सिंह ने अपने सम्मान के लिए जिला आधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए पहले की अपेक्षा ज्यादा मेहनत के साथ काम करने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर शिक्षा सुधार टीम मैंबर कमल किशोर, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, मंजू पठानिया, कुक शीला कुमारी, कमलेश कुमारी आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- बढ़िया कारगुजारी के लिए हैड टीचर प्रवीण सिंह को सम्मानित करते हुए जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी वरिन्द्र पराशर और उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी राजेश्वर सलारीया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply