जिला पठानकोट में कोरोना से गई 10 लोगों की जान,464 अन्य लोगों की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव

पठानकोट, 8 मई (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश ) : जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन व दिन बढता जा रहा है । जिसके चलते आज शनिवार को कोरोना से 10 लोगों की मृत्यु व 464 लोगों के पॉजिटिव होने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुष्टि की गई है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ.हरविन्द्र सिंह ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज पठानकोट में कुल 464 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 264 लोगों के कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि आज तक के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12495 हो गई है और 9770 लोगों के कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 2461 लोग विभिन्न आइसोलेशन केंद्रों में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने पठानकोट की जनता से एक बार फिर अपील की है कि वह प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें, ताकि इस महामारी की रोकथाम की जा सके।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply