आजादी के 75 साला समागमों संबंधी भाषण मुकाबले आयोजित, 15 अगस्त 2022 तक चलेंगे मुकाबले- जसवंत सिंह, बलदेव राज

आजादी के 75 साला समागमों संबंधी भाषण मुकाबले आयोजित

15 अगस्त 2022 तक चलेंगे मुकाबले

पठानकोट, 18 मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) आजादी के 75 साला समागमों संबंधी स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में आनलाइन भाषण मुकाबलों का आयोजन किया गया।

इस संबंधी जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने बताया कि आजादी के 75 साला समागम संबंधी 1 मई 2021 से 15 अगस्त 2022 तक करवाई जाने वाली अलग -अलग गतिविधियों संबंधी विभाग की तरफ से कैलंडर जारी किया गया है । विभाग की तरफ से जारी कैलंडर अनुसार जिले में स्कूल स्तरीय भाषण मुकाबले सफलता पूर्वक संपन्न हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों में पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।  उन्होंने बताया कि भाषण मुकाबलों के बाद लेख रचना, गीत गायन मुकाबला, पेंटिंग मुकाबला, कविता मुकाबला, पोस्टर मेकिंग मुकाबला, स्लोगन लिखने का मुकाबला, सुंदर लेखन मुकाबला, कोलाज मेकिंग, कोरियोग्राफी और स्किट मुकाबला करवाया जायेगा |

 
उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने बताया कि यह मुकाबले तीन वर्गों पहली कक्षा से 5 वीं, 6 वीं कक्षा से 8 वीं और 9 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा में करवाए जा रहे हैं । स्कूल बंद होने के कारण उक्त मुकाबले आनलाइन करवाए जा रहे हैं और स्कूल खुलने की सूरत में आफलाईन करवाए जाएंगे ।
 
उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर पर भाषण मुकाबलों के बाद ब्लाक स्तर पर 11 से 20 मई तक, तहसील स्तर पर 21 से 31 मई तक करवाए जाएंगे। लेख रचना मुकाबले स्कूल स्तर पर 1 से 10 जून तक, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 जून तक और तहसील स्तर पर 21 से 30 जून तक करवाए जाएंगे। गीत गायन मुकाबले स्कूल स्तर पर 1 से 10 जुलाई तक, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 जुलाई तक और तहसील स्तर पर 21 से 31 जुलाई तक करवाए जाएंगे |
 
पेंटिंग मुकाबलों का समय स्कूल स्तर पर 1 से 10 अगस्त तक, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 अगस्त और तहसील स्तर पर 21 से 31 अगस्त तक रहेगा। स्कूल स्तर पर कविता मुकाबले 1 से 10 अक्तूबर तक, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 अक्तूबर तक और तहसील स्तर पर 21 से 31 अक्तूबर तक करवाए जाएंगे पोस्टर मेकिंग मुकाबलों का समय स्कूल स्तर पर 1 से 10 नवंबर तक, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 नवंबर तक और तहसील स्तर पर 21 से 30 नवंबर तक रहेगा। स्लोगन लिखने के मुकाबले स्कूल स्तर पर 1 से 10 दिसंबर तक, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 दिसंबर तक और तहसील स्तर पर 21 से 31 दिसंबर तक करवाए जाएंगे।
 
उन्होंने आगे बताया कि सुंदर लेखन मुकाबले स्कूल स्तर पर 1 जनवरी 2022 से 10 जनवरी 2022 तक, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 जनवरी तक, तहसील स्तर पर 21 से 31 जनवरी तक करवाए जाएंगे। कोलाज मेकिंग मुकाबलों का समय स्कूल स्तर पर 1अप्रैल से 10 अप्रैल तक, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 अप्रैल तक और तहसील स्तर पर 21 से 30 अप्रैल तक रहेगा। कोरियोग्राफी मुकाबले करवाने का समय स्कूल स्तर पर 1 मई 2022 से 10 मई से 2022 तक, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 मई और तहसील स्तर पर 21 से 31 मई तक रहेगा।
 
स्किट मुकाबलों का समय 1 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक स्कूल स्तर पर, ब्लाक स्तर पर 11 से 20 जुलाई और तहसील स्तर पर 21 से 31 जुलाई तक रहेगा। इन सभी मुकाबलों को जिला स्तर पर करवाने का समय 2 से 5 अगस्त तक रहेगा। राज्य स्तर पर यह मुकाबले 12 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक करवाए जाएंगे। स्कूल स्तर, ब्लाक स्तर, तहसील स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर के विजेताओं और भागीदार विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
इस मौके पर नोडल अफसर सेकंडरी कौशल शर्मा, नोडल अफसर प्राइमरी कुलदीप सिंह, पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब कोआरडीनेटर वनीत महाजन, कमल किशोर, रमेश कुमार, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, ब्रिज राज आदि उपस्थित थे।
 
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply