आदिया की प्रधानगी में आज 28वें दिन नगर निगम के समूह मुलाजि़मो की तरफ से हड़ताल

होशियारपुर: आज 28वें दिन नगर निगम के समूह मुलाजि़मो की तरफ से हड़ताल की गई और नगर निगम दफ्तर में मुजाहरा किया। आज के मुजाहरे की प्रधानगी श्री करनजोत आदिया सफाई कर्मचारी युनियन के प्रधान ने की। श्री करनजोत आदिया की प्रधानगी में झाड़ू छोड़ आंदोलन शुरु किया गया, जिस में सभी मुलाजिमों से काम बंद करने की अपील की गई। आज के मुजाहरे में भगवान वाल्मीकि सभा के मैंबर विशेष तौर पर पहुंचे ।

दफ्तर नगर निगम होशियारपुर के समूह कर्मचारियों की तरफ से जो हड़ताल की गई है, उस हड़ताल को समर्थन दिया गया। इस अवसर पर सभी संगठनों के वक्ताओं ने बोलते हुये कहा कि अगर पंजाब सरकार इन मुलाज़मों की मांगो को मानने से देरी या अनदेखा करती है तो यह संघर्ष और तेज़ किया जायेगा। इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि सभा के जि़ला प्रधान श्री मनोज कैनेडी जी ने अपने विचारों में सरकार से अपील की कि यह वो कर्मचारी हैं जिनको सरकार ने कोरेाना वालन्टियर नाम के साथ एक सम्मानीय पहचान दी। पर यह सम्मानीय पहचान सिर्फ अखबारो या खबरों में ही थी।

अगर यह सरकार इनको सचमुच कोरोना वालन्टियर मानती है तो इन मुलाजि़मों की मांगों को जल्द ही मानकर  इनको इनके बनते हक दिये जायें। इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि सभा के प्रधान श्री तरसेम लाल आदिया जी, चेयरमैन तरसेम हंस, विनोद हंस, लाल चन्द भट्टी, मन्सा राम, हंस राज हंस, गागो साईं, जोगिन्द्र पाल मंगू, गंगा प्रसाद पूर्व एम.सी., गुरचरन गिल, काका रेलवे मंडी, बिल्ला कोच, मन्नू पहलवान, जोगिन्द्र सैनी, सोमनाथ आदिया, राकेश कुुमार, जोगिन्द्र आदिया, सोनू कोंडल, विनय उप्पल, राहुल शर्मा, धन्नजीत बद्धन, राम किशन, वरिन्द्र कुमार, जसवीर कुमार, मोहन सैनी, सोमनाथ सोनू, अमित शर्मा, जसपाल गोल्डी, राकेश कुमार, रवि, अजय कुमार, राम कुमार, रविन्द्र कुमार, राजिन्द्र कुमार, सज्जन लाल, हरिहर यादव, बलविन्द्र कुमार लक्की, सोहन लाल आदि उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply