तीक्ष्ण सूद  ने बाबा बना अज्जोवाल में  पौधारोपण किया, कहा कोरोना समेत सभी कष्टों का निवारण करते हैं पेड़-पौधे

तीक्ष्ण सूद  ने बाबा बना अज्जोवाल में  पौधारोपण किया

कहा : कोरोना  समेत सभी कष्टों का निवारण करते हैं पेड़-पौधे

होशियारपुर ( 16 जून ) भाजपा के सेवा  संगठन अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं  पयार्वरण बचाओं के पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत में आज  पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने डेरा बाबा बना अज्जोवाल  में पौधारोपण करके की, उनके साथ भाजपा नेता श्री सतीश बाबा, संदीप संधू (बब्बू ), मलकीत सिंह, भजन सिंह, कुलविंदर सिंह, दीक्षांत ठाकुर आदि भी उपस्थित थे। इस मौके पर तीक्ष्ण  सूद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर्यावरण के महत्व को समझती है।

इसलिए पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत एक व्यापक मुहिम शुरू कर के लगातार पौधारोपण के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं।  उन्होंने कहा कि  कोरोना  नामक बीमारी ने  लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन के महत्व को महसूस करवा दिया है। अब लोग समझते  हैं कि कोरोना समेत अन्य बहुत से कष्टों के निवारण में पेड़ – पौधों की कितनी महत्तता  है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को  स्वच्छ व हरा भरा बनाने में योगदान दें। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply