जीओजी जिला पठानकोट की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन जिला प्रमुख ब्रिगेडियर प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में किया

जिओ जी जिला पठानकोट की समीक्षा बैठक आयोजित

सुजानपुर 7 जुलाई  (राजेंद्र ब्यूरो चीफ ) जी ओ जी जिला पठानकोट की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन जी ओ जी के जिला प्रमुख ब्रिगेडियर प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जी ओ जी के सभी ब्लॉक अध्यक्ष सुपरवाइजर तथा पदाधिकारी उपस्थित हुए इस अवसर पर  जी ओ जी के जिला इंचार्ज ब्रिगेडियर प्रहलाद सिंह ने कहा कि जी ओ जी के सीनियर वाइस चेयरमैन जनरल शेरगिल जी की ओर से जि ओ जी के कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की गई है.

जिला प्रमुख ब्रिगेडियर प्रह्लाद सिंह ने कहा कि जिओ जी के पदाधिकारियों की ओर से बढ़िया ड्यूटी करने के चलते लोगों को उनके बनते हक मिले हैं उन्होंने कहा कि जि ओ जी के कार्यों की बदौलत ही हमारा पब्लिक डिसटीब्यशन सिस्टम बढ़िया हुआ है लोक भलाई के लिए चलाई जा रही किम्स आटा दाल स्कीम मिड डे मील बुढ़ापा विधवा आंगलीन पेंशन लड़कियों के लिए शगुन स्कीम का उनके सही लाभपात्री को लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जो भी विकास के फंड जारी किए जा रहे हैं वह सही ढंग से प्रयोग हो रहे हैं मनरेगा के तहत बढ़िया कार्य किया जा रहा है.

Advertisements

उन्होंने कहा कि 14 बे वित्त कमीशन के तहत पिछले साढे 4 वर्षों में सड़क निर्माण ,गलियों नालियों के निर्माण में बढ़िया कार्य हुआ है जिला पठानकोट में स्कूलों को स्मार्ट बनाया गया है उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर प्राइमरी हेल्थ सेंटर, आंगनवाड़ी, बच्चों के लिए पार्क, खेल मैदान स्टेडियम, गलियों में स्ट्रीट लाइट ,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बोरवेल कम्युनिटी हॉल, तालाबों की सफाई ,पशु शेड, श्मशान घाट तथा शौचालयों को बनाने के क्षेत्र में भी बहुत सुधार हुआ है उन्होंने कहा कि जि ओ जी को अपनी ड्यूटी निभाने में जिला प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है.

Advertisements

उन्होंने कहा कि करोना महामारी के दौरान उनकी टीम सदस्यों की ओर से बहुत बढ़िया कार्य किया गया है  अपनी ड्यूटी के साथ-साथ उनकी टीम की ओर से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का प्रयोग करने तथा हाथों को सैनिटाइज करने संबंधी जागरूक भी किया गया है  इस अवसर पर कर्नल एसएस पठानिया ,कर्नल आरके सलारिया, कैप्टन प्रताप सिंह, कैप्टन पृथ्वीराज, कैप्टन श्याम सिंह, कैप्टन त्रिलोचन सिंह ,निर्मल सिंह ,के सी गोस्वामी, सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह ,ज्ञानचंद ,ओम सिंह ,विनोद कुमार ,तिलक राज आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply