मुहम्मद मुस्तफा का हिन्दुओं को चैलेंज देने पर मलेरकोटला जा हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

 मुहम्मद मुस्तफा का हिन्दुओं को चैलेंज देने पर मलेरकोटला जा हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

मलेरकोटला / होशियारपुर : आज शिवसेना बाल ठाकरे बजरंग दल गौ रक्षा दल व अन्य हिंदू संगठनों ने मोहम्मद मुस्तफा‌ का चैलेंज कबूल करते हुए मलेरकोटला में जाकर  जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। राजपुरा पटियाला समाना बठिंडा होशियारपुर के साथ कई जिलों के हिन्दू संगठनों की बढ़ती तादाद को‌ देखते हुए पुलिस ने रास्तों की जगह जगह घेराबंदी की उसे तोड़ते हुए कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद मोहम्मद मुस्तफा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुखियाना टोल प्लाजा पर पहुंच गए इस अवसर पर शिवसेना बाल ठाकरे कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष हरीश सिंगला व राज्य उपप्रमुख रणजीत राणा बजरंग दल प्रधान हितेश भारद्वाज गौ रक्षा दल पंजाब प्रधान सतीश कुमार अन्य हिंदू नेताओं ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने प्रशासन व हिंदुओं को ललकारने की भारी भूल की है.

आज हिंदू संगठनों ने मोहम्मद मुस्तफा का चैलेंज कबूल करते हुए मलेरकोटला की धरती पर रैली करके दिखाई है परन्तु मौहम्मद मुस्तफा हमारा सामना करने की बजाए ना जाने कहां छुपा बैठा‌ रहा परन्तु प्रशासन उसको गिरफ्तार करने की बजाए उल्टा देशभक्त हिन्दुओं का रास्ता रोका है कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्दू का सलाहकार पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा आई एस आई से मिलकर हिन्दू मुस्लिमो के बीच नफ़रत की खाई पैदा करके पंजाब में कट्टरवाद फैला कर पंजाब का अमन चैन खत्म कर रहा है और कांग्रेस पार्टी चुपचाप तमाशा देख रही है इस अवसर पर प्रशासन से मांग की गई कि पंजाब में कट्टरवाद फैला रहे मोहम्मद मुस्तफा को फौरन गिरफ्तार करके उसकी पत्नी रजिया सुल्ताना की मेलेरकोटला की कांग्रेस की सीट को कैंसिल किया जाए अगर प्रशासन ने मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार ना किया गया तो चुनाव दौरान सारे पंजाब में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे और सारे पंजाब के हिंदू संगठनों को लेकर मलेरकोटला जाम किया जाएगा इस अवसर पर परमजीत सिंह पाला शम्मी शर्मा अश्विनी अरोड़ा विजय‌ वोहरा‌ बठिंडा से ओम करण बहुत सारे हिंदू नेता मौजूद थे.

Advertisements

 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply