#SHIV_SENA : पंजाब प्रधान राणा के नेतृत्व में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पंजाब में छुट्टी करने और मीट शराब की दुकानों को बंद रखने संबंधी दिया मांग पत्र 

होशियारपुर (CDT NEWS) : शिवसेना बालासाहेब ठाकरे कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पंजाब में छुट्टी करने और मीट शराब की दुकानों को बंद रखने संबंधी दिया मांग पत्र .
 
          आज शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा के नेतृत्व में शिवसेना प्रभारी हल्का सच राशि से प्रिंस कुमार शर्मा के साथ हिंदू संगठनों के शिष्टमंडल ने एडीसी श्री राहुल चाबा के माध्यम से पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम मांग पत्र दिया किस अवसर पर रणजीत राणा प्रिंस शर्मा ने बातचीत दौरान बताया कि 500 साल के संघर्ष के परिणाम स्वरूप हिंदुओं के आस्था के प्रतीक अयोध्या में श्री राम मंदिर जन्मभूमि पर 22 -1 -2024 को भव्य श्री राम मंदिर में रामलल्ला जी को स्थापित कर हिंदू धर्म ग्रंथो अनुसार प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है .
 
 
स्वंय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत के समस्त हिंदु ,‌सिखों की और से अपने घरों को इस दिन दीपावली की तरह सजाया जाएगा चौंक चौराहों व गलियों व घरों पर दीप माला की जाएगी और आतिशबाज़ी सहित शहरों को फूलों , रंगोली से सजाया जाएगा , मंदिरों , धार्मिक स्थलों पर हवन यज्ञ किए जाएंगे हिंदू और सिखों के लिए यह दिन ऐतिहासिक है.
 
इसलिए शिवसेना बालासाहेब ठाकरे और श्री ब्राह्मण सभा प्रगति शिव , शक्ति राधे कृष्ण मंदिर , प्रभु श्री राम सेवा दल , राजपूत करणी सेना  व समस्त हिंदू संगठनों ओर से पंजाब सरकार से अपील है कि इस दिन को मनाने हेतू सारे पंजाब में छुट्टी का ऐलान किया जाए और इस दिन मीट , शराब की दुकान बंद रखने के आदेश दिए जाएं .
 
इस अवसर पर तमाम हिंदू संगठनों होशियारपुर नगर निगम से भी अपील की है कि इस दिन को मनाने हेतु सफाई व्यवस्था शहर की सड़कों को झंडों से सजाया जाए ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply