स्कूल विद्यार्थियों ने पराली को आग ना लगाने संबंधी रैली निकाली

HOSHIARPUR ; सरकारी मिडिल स्कूल शेरपुर गुलिंड  के विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल की हिदायत अनुसार और मुख्याध्यापक विजय कलसी की अध्यक्षता में पराली को आग नहीं लगाने संबंधी रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।विजय कलसी ने बताया कि इस रैली दौरान विद्यार्थियों ने स्कूल से रवाना होकर गांव  के  गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को पराली को आग नहीं लगाने संबंधी प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पराली के धुएं कारण पर्यावरण को होते नुकसान बारे अवगत करते बैनर, पराली को न जलाओ, हवा, पानी, मिट्टी को न उजाड़ो, पंजाब की धरती करे पुकार, पराली को न वीरा साड़, गुरुआं पीरां दी इह धरती, साड़ पराली बंजर करती’ आदि नारे लगाए गए। रैली के द्वारा विद्यार्थियों ने किसानों को पराली व अन्य अवशेष को आग न लगा कर धरती में ही दबाने की अपील की, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
पराली के धुएं के कारण लोग अधिक बीमार हो रहे हैं। इस अवसर पर  मुख्याध्यापक  विजय कलसी, ब्लॉक मेंटर अंकुर सूद, संदीप कुमार, अभिमन्यु, इंदुबाला प्रेशर, संजना, मनजीत कौर इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply