> दे चरना दा प्यार माए नी मैनू रख ले सेवादार  पर झूमे श्रद्धालु 

गढ़दीवाला  (रिपोर्ट :-योगेश गुप्ता /फ़ोटो -धीरज वर्मा ) प्राचीन श्री महिषासुरमर्दिनी देवी मंदिर गढ़दीवाला में माँ भगवती जी का जागरण कपिला एंव मैंगी परिवार की और से बड़ी श्रद्धपूर्वक करवाया गया । जिसमें सबसे पहले पूरे विधि विधान के साथ महामाई जी की ज्योति प्रचंड की गई । उसके उपरांत  जागरण पार्टी ने महामाई की सुंदर भेंटों से आई हुई संगतों को निहाल किया ।

 

जिसमें दे चरना दा प्यार माए नी मैनू रख ले सेवादार आदि अनेक सूंदर भेटें गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस जागरण में महामाई जी भगवान शिव की सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर बाबा दीप सिंह सेवा दल सोसाइटी के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी व अकाली दल हल्का टांडा इंचार्ज अरविंदर सिंह रसूलपुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए । इस मौके पर उनके साथ बख्शीराम कपिला , भाजपा नेता धर्मिन्दरपाल सोनू , मोनू ,शहरी प्रधान कुलदीप सिंह लाड़ी बुट्टर , दलित नेता शुभम सहोता , शेंकी कल्याण , अकालीदल नेता वरिंदर गोयल , नेचर क्योर सोसाइटी के सेवादार किन्दा रंधावा , डॉ विजय कुमार , कपिला एंव मैंगी परिवार व अन्य शहर निवासी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply