LATEST : भारत सरकार पाकिस्तान व युनाईटड़ देशों से बात करके पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाए-शिवसेना बालठाकरे

HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH) आज शिवसेना बालठाकरे की इक हंगामी बैठक स्थानिय कार्यालय कमेटी बजार में संपन हुई जिसमें शहर के प्रमुख व्यक्तियों दविन्दर कुमार गप्पा, विनोद कुमार बोद्धा, काला, शम्मी शर्मां, राजकुमार शर्मां ,और रामेशवर शर्मां ने पाकिस्तान में श्री ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले की कडे शब्दों में निंदा की गई और पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे लगाए गए ।

 इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि पाकिस्तान में श्री ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को नमाज पढने के लिए ईक्टठी हुई मुस्लमानों की भीड़ ने मस्जिद से निकल कर गुरूद्वारे पर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी की गई , कीर्तन का प्रसारण रोका गया, सिख परिवारों को डराया गया उनके दरवाजे तोड़े गए और पूर्ण रूप से दहशतगर्दी का माहौल बना कर फिरका परस्त नारे बाजी की गई कि सिखों को पाकिस्तान से बाहर फैंको या मार दो और शरेआम ऐलान किया कि हम श्री ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम अली
मुस्तफा रखेंगे इस अवसर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान की भी कड़ी निंदा की गई कि ना तो उन्होने इस दहशतगर्दी के तांड़व को चार से पांच घंटे चला उसको रोका ना ही सिक्खो की और ननकाना साहेब की सुरक्षा के प्रबंध किए और ना ही दहशतगर्दी के नारे लगाने वालों पर कोई मुक्द्दमां दर्ज किया और ना ही पाकिस्तान कोर्ट द्वारा अगवा की गई जगजीत कौर को उसके सिख परिवार को वापिस किया इस कोर्ट के आर्डर से गुस्साए लोगों ने ही सिखों पर यह हमले किए गए ।
इस अवसर पर रणजीत राणा व शम्मी शर्मां ने प्रधानमंत्री मोदी से इस विज्ञप्ति द्वारा मांग की की पाकिस्तान में कोई सिक्ख हिन्दू इसाई अपने हक के लिए आवाज़ नहीं उठा सकता इसलिए शीघ्र भारत सरकार पाकिस्तान व युनाईटड़ देशों से बात करके पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाए और ऐसे प्रयास किए जाएं कि हिन्दू सिख और इसाईयों को भारत लाया जाए ताकि वे अपने आत्म सम्मान और जान माल व धर्म की रक्षा कर सके और यह घटना उन सिख  खालिस्तानीयों, और उस गोपाल चावला के लिए भी आईना है जो भारत को ak 47 दिखाकर भारत को खत्म करने की धमकी देते है और पाकिस्तान को सिखों का सच्चा दोस्त कहते हैं  पर सिखो पर हमले के बाद ना जाने कहां छुप गए हैं इनको समझना चाहिए कि पाकिस्तान एक दहशतगर्द मुल्ख है वो किसी का दोस्त नहीं हो सकता
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply