LATEST : शाहीन बाग से BJP को लगा ‘करंट’, ओखला में अमानतुल्लाह 87 हजार वोटों से आगे

Okhla / DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम  से पहले आए रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिल चुका है. ओखला विधानसभा सीट (Okhla Assembly Seat) से AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान की भारी संख्या में बढ़त मिल गई है. वह बीजेपी उम्मीदवार से 87 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग का जिक्र करते हुए करंट शब्द का यूज किया था. उन्होंने कहा था कि बटन (EVM) इतनी ताकत से दबाना कि इसके करंट से 8 फरवरी को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी वो जगह छोड़ने पर मजबूर हो जाएं.

हालांकि अभी भी AAP पार्टी साल 2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों से पीछे है. वहीं बीजेपी को रुझानों में सीटों में फायदा मिला है. हालांकि कई ऐसे सीट हैं, जिसपर आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है.  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध कर रहे शाहीन बाग इलाके में एक समय बीजेपी बढ़त बनाई थी, लेकिन कुछ ही देर में अमानतुल्लाह खान ने बढ़त बना ली. ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से परवेज हाशमी पीछे चल रहे हैं.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply