DOABA TIMES LATEST : नौकरी की मांग कर रहे ई टी टी शिक्षकों पर पुलिसकर्मियों द्वारा क्रूरता से लाठीचार्ज करना निंदनीय : जिलाध्यक्ष संजीव मन्हास

नौकरी की मांग कर रहे ई टी टी शिक्षकों पर पुलिसकर्मियों द्वारा क्रूरता से लाठीचार्ज करना निंदनीय : जिलाध्यक्ष संजीव मन्हास

गढ़दीवाला 13/3/2020 : (YOGESH GUPTA spl. CORRESPONDENT) बीते दिनों पटियाला शहर में शांतिपूर्ण तरीके से नौकरी की मांग कर रहे ई टी टी शिक्षकों पर पुलिसकर्मियों द्वारा क्रूरता से लाठीचार्ज करना बहुत ही निंदनीय था। इस लाठीचार्ज में कई महिला शिक्षकों सहित दर्जनों शिक्षक घायल हो गए । इस लाठीचार्ज कि जिला भाजपा देहाती प्रधान संजीव मन्हास ने कहे पंजाब सरकार की कडे शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कितनी शर्म की बात है कि एक तरफ हम, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा था, और दूसरी तरह पटियाला शहर में राज्य सरकार के इशारे पर, पुलिसकर्मी महिला शिक्षकों को बडी क्रूरता से अंधाधुंध पीट  और उनको बालों से पकडकर खींच रहे थे।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार ईटीटी शिक्षकों की जायज मांगों को सुनने और उन्हें वादे के मुताबिक नौकरी देने के बजाए कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार ने उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की है। इन सभी शिक्षकों को विश्वास दिलाती है कि इस अत्याचार के खिलाफ न्याय के लिए उन्हें भाजपा द्वारा हर तरह से समर्थन दिया जाएगा। इस मौके भाजपा जिला देहाती प्रधान संजीव मन्हास ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार का यही तानाशाही रवैया रहा तथा सरकार आम जनता की सच्चाई को दबाती रही, तो बीजेपी वर्कर जिले में आम जनता के पक्ष में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply