केंद्र सरकार पर पंजाब की सहायता ना करने के आरोप झूठे


केंद्र सरकार पर पंजाब की सहायता ना करने के आरोप झूठे
देश के लोगों को सिर्फ पीएस मोदी पर है विश्वास।

K.K.HAPPY 

JUGIAL  (PATHANKOT)

पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह द्वारा केंद्र पर कोरोना आपदा के दौरान ऐक पैसे की मदद ना करने के आरोप का जवाब देते हुये आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला पठानकोट के अध्यक्ष  ठाकुर वरून विक्की ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होने कहा कि ऐक तरफ यहां देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना आपदा को राजनितक मदभेंदों से उपर रख कर हर प्रदेश को हर प्रकार की संभव सहायता देने मे कोई कसर नही छोड़ रहे तो वही पंजाब के मुख्य मंत्री से लेकर स्थानीय सत्र के काग्रेस नेता कोरोना आपदा मे झूठी ब्यानवाजी कर के राजनितक लाभ ढ़ूढ़ रहे और अपनी राजनितक रोटिआं सेकने मे कोई कसर नही छोड़ रहे। उन्होने बताया कि केंद्र ने कोविड -19 से बचाव हेतु पंजाब पर 1621.87 करोड़ रूपये खर्च किये है। जिस मे तूरंत प्रभाव से 33 हजार 615 एन-95 मास्क, 4500 पी.पी.ई. किट एव 10.70 लाख हाइड्रोक्लोरोक्विन गोलियां देना शामिल है। एस.डी.आर.एफ. फंड से प्रथम किश्त के रूप मे पंजाब को 247.50 करोड़ रूपये जारी किये गये है। नेशनल हैल्थ मिशन के तहत पंजाब को 112.69 करोड़ का भूगतान केंद्र द्वारा किया गया है जिस मे 25 मार्च को 40.82 करोड़ रूपये जब कि 6 अप्रैल को जारी किये 71.87 करोड़ रूपये शामिल है। पंजाब के उज्जवल योजना लाभ प्राप्त करने वालों को 3.21 लाख गैस सिलंडर निशुल्क दोबारा भरवा कर दिये गये है। पी एम किसान योजना के तहत प्रदेश के 18 लाख 22 हजार 656 किसानों के खाते मे 2000- 2000 रूपये प्रति खाते के हिसाब से 364.53 रूपये का भूगतान किया गया है। पीएम जन धन योजना के तहत 33 लाख से अधिक लाभासियों के बैंक खातों मे 500 -500 रूपये के रूप मे 165.28 करोड़ रूपये जब कि 1.40 लाख वृद्ध, विधवा एवं दिव्याग श्रैणी के लाभासियों को 500-500 रूपये की आर्थिक सहायता के हिसाब से कुल 7.02 करोड़ दिये जा चुके है। भवन एंव निर्माण लाभ प्राप्त करने वालों को 190.80 करोड़ का फंड जारी हो चुका है। ईपीएसओ के कुल 4440 लोगों को 9.23 करोड़ की राशी दी गई है। उच्जवला जनधन तथा पैनशन स्कीमों का लाभ 3 महीने तक दिया जाये गा। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने कोरोना के योद्धायों के लिये जो जय घोष का ऐलान किया था प्रदेश के लोगों ने उसे असविकार कर दिया है। इस मौके पर उन्होने कहा कि प्रदेश के भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह राणा अपने युवा साथियों के सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व मे बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे है। जिस मे युवा मोर्चा की ओर से राशन वितरण, लंगर व्यवस्था से लेकर लोगों को प्रधान मंत्री राहत कोष एवं आरोग्य सेतू ऐप के जरिये लोगों को जुडऩे के लिये प्रेरित कर रही है। 
केके हैप्पी।  
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply