स्वास्थ्य विभाग ने करोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के लिए सैंपल

सुजानपुर 20 अगस्त (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सिविल सर्जन पठानकोट डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी घरोटा डॉक्टर बिंदु गुप्ता के निर्देशानुसार डॉक्टर अवनीत कौर के नेतृत्व में गांव नक्की भट्टा में करोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि परमानंद इलाके के इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 31 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अवनीत कौर द्वारा उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

उन्होंने लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से मना करते हुए कहा कि जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें। अपने मुंह पर मास्क जरूर पहने तथा अपने हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से स्वच्छ बनाए रखें। इस अवसर पर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी सर्वजीत कौर एवं भूपेंद्र सिंह, एलएचवी नीलम सैनी, सीता देवी, आशा वर्कर सुरक्षा,श्रेष्ठा,मीना, सुनीता,नीलम,युद्धवीर सैनी इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply