आर्य समाज नवांशहर के प्रेम कुमार भारद्वाज लगातार 27वीं बार प्रधान चुने गए

नवांशहर, 28 फरवरी (जोशी)
आर्य समाज नवांशहर के रविवार को हुए वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव में प्रेम कुमार भारद्वाज को सर्वसहमति से एक बार फिर प्रधान चुन लिया गया। वह लगातार 27वीं बार प्रधान पद चुने गए हैं तथा वह इस समय आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के महामंत्री के तौर पर भी काम कर रहे हैं। उनके नाम का प्रस्ताव आर्य समाज निवर्तमान प्रचार मंत्री अरविंद नारद ने
रखा, जबकि अक्षय तेपजाप एवं नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान ललित मोहन पाठक सहित सभा में उपस्थित तमाम सदस्यों ने इसका अनुमोदन किया किया। अधिवेशन की कार्रवाई शुरू करते मंत्री जिया लाल
शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। आर्य समाज के वरिष्ठ सदस्य वरिंदर सरीन को चुनावाधिकारी नियुक्त किया। चुनाव की प्रक्रिया शुरू करते हुए वरिंदर सरीन की ओर से सदस्यों से प्रधान पद के लिए नाम मांगे। एक अन्य प्रस्ताव के जरिए कार्यकारणी बनाने संबंधी सभी अधिकार भी नए चुने गए प्रधान प्रेम भारद्वाज को दे
दिए गए। मौके पर विनोद भारद्वाज, वरिंदर सरीन, एडवोकेट देशबंधु भल्ला, जिया लाल शर्मा, अरविंद नारद, विपन तनेजा, ललित शर्मा, अक्षय तेजपाल, सुशील पुरी, डा. ऐके राजपल, डा. वीके अरोड़ा, अविनाश नैयर, दिनेश सेंगर, मनोज तनेजा, अरूणेश शर्मा, रक्षा भारद्वाज, अचला भल्ला, मीनाक्षी शर्मा, संगीता तेजपाल, शशी शर्मा, वरिंदर कुमारी, नीतू
तनेजा आदि मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply