गुस्साए शिवसेनिकों ने होशियारपुर में मोदी का पुतला क्यों फूक डाला ? दो वक्त की रोटी खानी भी नसीब नही हो रही

पैट्रोल डीज़ल गैस की बढती कीमतों के विरोध में गुस्साए शिवसेनिकों ने फूंका मोदी का पुतला 
होशियारपुर (आदेश ) आज शिव सेना बाल ठाकरे के जिला प्रधान शशि डोगरा की अध्यक्षता में होशियारपुर के बुलावाड़ी चौक में पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमतों से गुसाये शिव सैनिको ने मोदी सरकार का फूंका पुतला इस अवसर पर शशि डोगरा ने बोलते हुए कहा कि डीजल,पेट्रोल और गैस की बढ़ती किमतो ने ट्रांसपोर्टरों नौकरी पेशे और घर चलाने वाली गृहणियों सब का कचुम्बर निकाल दिया है आज केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार की और से डीजल और पेट्रोल पर जो भारी भरकम टैक्स लगाया जा रहा है.

उस से आम जनता का जीना दुशवार हो गया है यह सरकार आम जनता को एक एटीएम की तरह इस्तेमाल कर रही है मोदी सरकार हिटलर जैसा व्यवहार देश की जनता के साथ कर रही है जिसका शिव सैनिक कड़े शब्दों में निंदा कर जिले भर में विरोध प्रदर्शन करती रहेगी इस अवसर पर सिटी प्रधान सोम राज बाजवा ने कहा कि बढ़ रही तेल की कीमतों की वजह से व्यापारियों को बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है छोटे दुकानदार व्यापारी तो इस महंगाई के दौर की चक्की में पीस चुके है जिस से तो उनको दो वक्त की रोटी खानी भी नसीब नही हो रही इस मौके पर बजवाड़ा प्रधान राजीव कुमार शहरी महासचिव सूरज भाटिया संजय ठाकुर कुलविंदर कौर राज रानी पुष्पा देवी साबी बजवाड़ा हैप्पी दीपा राज कुमार सरबजीत राम पवन संदीप विक्रम सैनी ओम पाल प्रदीप कुमार नव बांगर गुरमुख गुरचरण साहिल अजय संदीप कुमार (घोना) गौरव शफी मोनू रवि संजू जगतार काला आदी इस मौके पर शामिल हुए.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply