पठानकोट: पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ इस वर्ष प्राइमरी स्कूलों में 13% के लगभग हुए नएं दाख़िले- बलदेव राज, रमेश लाल

पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ इस वर्ष प्राइमरी स्कूलों में 13% के लगभग हुए नएं दाख़िले


पठानकोट, 17 मई (राजन ब्यूरो )
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की दूर अन्देशी सोच के कारण आज शिक्षा विभाग बुलन्दियों को छू रहा है इनके योग्य नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने पूरी तरह तकनीकी रास्ते पर चलते कोविड 19 के कारण बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार के गैप को नहीं आने दिया।

इन विचारों का प्रगटावा जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री शिक्षा बलदेव राज और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर की तरफ से पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम, जिले के समूह बीपीईओ और स्कूल मुखियों के साथ की गई आनलाइन मीटिंग दौरान किया गया। उन्होंने कहा कि करोना वायरस के कारण शिक्षा विभाग के पैर बिल्कुल नहीं डगमगाए बल्कि जिला पठानकोट के मेहनती अध्यापकों की तरफ से इस समय को मौके की तरह ईस्तेमाल करके यह दिखाया गया कि विभाग या अध्यापक किसी पक्ष से भी कम नहीं हैं।

चाहे जिले के अंदर ख़ूबसूरत स्मार्ट स्कूल बनाने की बात की जाए, उनको भी अध्यापकों ने पहल के आधार पर ख़ूबसूरत बना दिया, यदि आनलाइन शिक्षा की बात की जाये तो अध्यापकों की तरफ से उसे भी बहुत बढ़िया तरीके के साथ अपना लिया गया है इस समय दूरदर्शन प्रोग्राम, रेडियो प्रोग्राम, ज़ूम एप के द्वारा मीटिंगें करने और बच्चों को हर रोज नईं तकनीकों के द्वारा शिक्षा प्रदान करने के साथ विभाग बुलन्दियों को छू रहा है यदि आज जिले में नए दाखिलों की तरफ नजर मारी जाए तो जिले की तरफ से पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ कर इस नए सैशन में प्री -प्राइमरी से ले कर पाँचवी कक्षा तक 13 % दाखिलों में वृद्धि दर्ज की गई है

Advertisements

जो कि एक रिकार्ड है इस वृद्धि को ओर बढ़ाने के लिए रोजाना ब्लाक स्तरीय वीडियो कान्फ़्रेंसें की जा रही हैं आने वाले दिनों में यह संख्या ओर भी बढ़ने की आशा है और विभाग की तरफ से आज तक नए सैशन के लिए जितनी भी किताबें भेजी गई थीं उनको विभाग के दिशा-निर्देशों अनुसार बच्चों तक पहुंचा दिया गया है उन्होंने आगे कहा कि विभाग की तरफ से बच्चों को जो टीवी प्रोग्राम के माध्यम से पढ़ाने का प्रयास चल रहा है उस के साथ बच्चे और अभिभावक काफ़ी प्रसन्न हैं,

Advertisements

इस के साथ बच्चों को लगता है कि हम क्लास रूम में बैठ कर ही पढ़ रहे हैं यह प्रोग्राम बच्चों की मानक शिक्षा के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग पंजाब सभी कक्षाओं को मुफ्त शिक्षा दे रहा है यह वह टैकनॉलॉजी है जो पूर्ण रूप में शायद प्राईवेट स्कूलों के पास नहीं है परंतु सरकारी स्कूलों में लगभग सभी में यह सुविधा मौजूद है और आने वाले दिनों में विभाग स्कूलों में अन्य बहुत सी सहूलतें देने जा रहा है

Advertisements

जिस के साथ स्कूलों की नुहार ही बदल दी जायेगी हमें गर्व है कि जिले के समूह अध्यापक और अन्य कर्मचारी बहुत ही मेहनत के साथ काम कर रहे हैं जिस के साथ विभाग आने वाले दिनों में ओर बुलन्दियें को छूऐगा। इस मौके मीटिंग में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब कोआरडीनेटर वनीत महाजन, स्मार्ट स्कूल कोआरडीनेटर संजीव मनी, जिला एमआईएस कोआरडीनेटर मुनीश गुप्ता, बीपीईओ पठानकोट -3 कुलदीप सिंह, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सैल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply