सुजानपुर : लेबर विभाग द्वारा मजदूरों के लिए वैक्सीन कैंप आयोजित 

लेबर विभाग द्वारा मजदूरों के लिए वैक्सीन कैंप आयोजित 
 
सुजानपुर 18 मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) लेबर विभाग की तरफ से कबीर मंदिर सुजानपुर में लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर मनोज शर्मा की अध्यक्षता में  अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के सहयोग से मजदूरों के लिए कोरोना बचाव के लिए वैक्सिंग कैंप आयोजित किया गया जिसमें लेबर विभाग में पंजीकृत मजदूरों तथा उनके परिवारों को वैक्सीन लगाई गई.
 
इस संबंधी जानकारी देते हुए लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर मनोज शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेश अनुसार लेबर विभाग में पंजीकृत मजदूर मिस्त्री पेंटर इलेक्ट्रिशियन प्लंबर वेल्डर का काम करने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश हुआ है जिसके तहत जगह-जगह कैंप लगाकर उनको तथा उनके परिवार को वैक्सीन लगाई जा रही है ताकि वह सुरक्षित रह सकें क्योंकि मजदूर वर्ग को बाहर जाकर काम करना पड़ता है जिसके चलते उसे बीमारी का खतरा अधिक रहता है.
 
इस जिसे देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा मजदूरों तथा उनके परिवारों को वैक्सिंग करवाने का आदेश प्राप्त हुआ है उन्होंने मजदूरों से अधिक से अधिक अपील की है कि वे खुद तथा अपने परिवार को वैक्सीन लगाकर इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं इस अवसर पर पार्षद सुरेंद्र मिन्हास, ललित वर्मा,  राजकुमार, प्रधान   रजिंदर कुमार ,बोधराज, पुष्पा देवी ,सोनू भगत आदि उपस्थित थे।
 
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply