जज साहब ने की ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वार्ता

सुजानपुर 22 सितंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट के चेयरमैन डिस्टिक एंड सेशन जज कंवलजीत सिंह बाजवा की अध्यक्षता में जिले के सरपंचों पंचों तथा गणमान्य लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए अथॉरिटी के सचिव सिविल जज जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पंजाब लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देशानुसार इस लॉकडाउन के मद्देनजर सभी जरूरतमंदों को इंसाफ मिल सके उसके तहत गांव के सरपंचों, पंचों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस द्वारा बैठकें की जा रही है ताकि ग्रामीणों में जो लोग कानूनी सहायता चाहते हैं।

उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता मिल सके उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी के चलते लोग अदालतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसके चलते कई बार गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति इंसाफ से वंचित रह जाते हैं इसीलिए इस प्रकार की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है ताकि गांव के सरपंच, पंच तथा गणमान्य व्यक्ति कानूनी सहायता के हकदार लोगों को हमारे तक पहुंच करवा सकें ताकि जरूरतमंदों को कानूनी सहायता देकर इंसाफ दिया जा सके उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर किसी को भी कानूनी सहायता की जरूरत पड़ती है तो वह जिला कोर्ट में मुफ्त कानूनी सहायता केंद्र तथा हमारे पीएलबी से संपर्क कर सकता है उन्होंने कहा कि इंसाफ सबको मिल सके यही उनकी अथॉरिटी का मुख्य उद्देश्य है इस अवसर पर पीएलबी विनोद कुमार सरपंच रीना रानी पंचायत सदस्य सुरेंद्र पाल नरेंद्र सिंह अमरपाल सिंह शुभ लता गणेश सिंह आदि उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply